Puducherry: किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाया गया, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को मिला अतिरिक्त प्रभार
किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटाया गया
नई दिल्ली: पुडुचेरी से खबर है कि किरण बेदी (Kiran Bedi) को उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को (Dr. Tamilisai Soundararajan) अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. दरअसल पुडुचेरी (Puducherry) की कांग्रेस सरकार और किरण बेदी में लंबे समय से टकराव चल रहा था. जिसके बाद मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी ने 10 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया था कि किरण बेदी को पुडुचेरी से हटा लिया जाए. उन्होंने अपने आग्रह में दावा किया कि वह ‘तुगलक दरबार’ चला रही हैं.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाए कि मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी (Chief Minister V. Narayanasamy) के आग्रह पर किरण बेदी को उपराज्यपाल पद से हटाया गया. लेकिन पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी जब से पुडुचेरी का उप राज्यपाल बनाया गया है. उसके बाद से ही राज्य के सीएम के बीच कई बार टकराव की स्थित सुनने को मिली थी. मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी कई बार कह चुके हैं कि किरण बेदी सरकार के काम हस्तक्षेप कर रही हैं. यह भी पढ़े: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री का आरोप, किरण बेदी राजस्व को प्रशासन तक पहुंचने में बाधा उत्पन्न कर रहीं
किरण बेदी को उपराज्यपाल पद से हटाया गया:
बता दें कि किरण बेदी को 29 मई 2016 को उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. वे अपने अनुशासनात्मक कामों को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं. यही वजह से है कि पुडुचेरी सरकार से उनकी आये दिन अनबन हो जाती हैं.