अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अमेरिका के लिए रवाना हुए.
डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप US के लिए रवाना, राष्ट्रपति भवन से पीएम मोदी ने गले लगाकर किया विदा
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत होगा. सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद वे महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर जाएंगे. यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप आज नानकपुरा में दिल्ली सरकार के एक स्कूल का दौरा करेंगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत होगा. सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद वे महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर जाएंगे. यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप आज नानकपुरा में दिल्ली सरकार के एक स्कूल का दौरा करेंगी और हैप्पीनेस क्लास के बारे में जानकारी लेगी. राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में बैठक होनी है. इसमें दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण समझौते होंगे.
राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित होगा. कई इलाकों में वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. कई मार्गो पर सुबह से लेकर शाम और रात में अलग-अलग समय पर डायवर्जन किया जाएगा. यात्री जानकारी के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट और इसके ट्विटर हैंडल को लगातार चेक करते रहें.
राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार को फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर और उच्चस्तरीय अमेरिकी अधिकारियों के साथ कल सोमवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप साबरमती आश्रम गए. इसके बाद उन्होंने मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ 'नमस्ते ट्रंप' आयोजन में मंच साझा किया. इसके बाद वेआगरा गए जहां उन्होंने ताज महल का दीदार किया. ट्रंपआज मंगलवार को दिल्ली में हैं और उनके कई कार्यक्रम है. रात 10 बजे वह अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.