अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अमेरिका के लिए रवाना हुए.
US President Donald Trump & First Lady Melania Trump depart from Delhi following the conclusion of their two-day visit to India. pic.twitter.com/llalDcR5W9— ANI (@ANI) February 25, 2020
Delhi: US President Donald Trump and First Lady Melania Trump leave after attending dinner banquet hosted by the President Ram Nath Kovind at Rashtrapati Bhawan. PM Narendra Modi also present. pic.twitter.com/dTlBYDtRzz— ANI (@ANI) February 25, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की.
Delhi: US President Donald Trump and First Lady Melania Trump meet PM Narendra Modi, Vice President M Venkaiah Naidu, Lok Sabha Speaker Om Birla and other Union Ministers, at Rashtrapati Bhawan. pic.twitter.com/2PY2W8NFWI— ANI (@ANI) February 25, 2020
राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में रात्रिभोज आयोजित किया गया है. यहां देखें रात्रिभोज का मेन्यू-
Delhi: Menu of the dinner banquet at Rashtrapati Bhavan hosted in the honour of US President Donald Trump. pic.twitter.com/qcnwzWkJDz— ANI (@ANI) February 25, 2020
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में स्वागत करते हुए. अमेरिकी राष्ट्रपति के सम्मान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा रात्रिभोज आयोजित किया जा रहा है.
#WATCH Delhi: US President Donald Trump & First Lady Melania Trump received at Rashtrapati Bhawan by President Ram Nath Kovind and his wife Savita Kovind. A dinner banquet will be hosted by President in honour of the US President. pic.twitter.com/nUXYUR2D7R— ANI (@ANI) February 25, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, आज हमारी चर्चा में पीएम मोदी और मैंने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से अपने नागरिकों की रक्षा के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता जताई. इस प्रयास में अमेरिका पाकिस्तान के साथ भी काम कर रहा है ताकि उसकी धरती पर सक्रिय आतंकवादियों का सामना किया जा सके.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप: आज हमारी चर्चा में पीएम मोदी और मैंने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से अपने नागरिकों की रक्षा के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता जताई। इस प्रयास में अमेरिका पाकिस्तान के साथ भी काम कर रहा है ताकि उसकी धरती पर सक्रिय आतंकवादियों का सामना किया जा सके। pic.twitter.com/xOhDd6njWE— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2020
डोनाल्ड ट्रंप प्रेस कांफ्रेंस में कहा, भारत आना मेरे लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, पिछले दो दिन, विशेषकर जब कल हम स्टेडियम में थे, यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी. वहां लोग मुझसे ज्यादा आपके (पीएम मोदी) लिए थे. 125 हजार लोग अंदर थे. हर बार जब मैंने आपका नाम लिया, तो उन्होंने बहुत अधिक खुशी दिखाई. यहां लोग आपको प्यार करते हैं.
अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप हैप्पीनेस क्लास में पहुंच चुकी है. न्यूज एजेंसी ANI ने उनकी तस्वीरें साझा की हैं.
Delhi: First Lady of the US, Melania Trump meets and interacts with students at Sarvodaya Co-Ed Senior Secondary School. pic.twitter.com/OGKPgr70IL— ANI (@ANI) February 25, 2020
राज घाट पर विजिटर बुक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संदेश,"अमेरिकी लोग एक संप्रभु और अद्भुत भारत के साथ दृढ़ता से खड़े हैं, जो कि महान महात्मा गांधी के जीवन का मिशन था. ये एक बड़े गर्व की बात है’.
Delhi: US President Donald Trump's message in the visitor's book at Raj Ghat, 'The American people stand strongly with a sovereign and wonderful India - The vision of the great Mahatma Gandhi. This is a tremendous honor!' pic.twitter.com/Rr7dU7m44z— ANI (@ANI) February 25, 2020
प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप हैदराबाद हाउस पहुंच चुके हैं. यहां वे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
Delhi: PM Narendra Modi receives US President Donald Trump and the First Lady Melania Trump, at Hyderabad House. pic.twitter.com/aXFfNT0KwD— ANI (@ANI) February 25, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत होगा. सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद वे महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर जाएंगे. यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप आज नानकपुरा में दिल्ली सरकार के एक स्कूल का दौरा करेंगी और हैप्पीनेस क्लास के बारे में जानकारी लेगी. राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में बैठक होनी है. इसमें दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण समझौते होंगे.
राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित होगा. कई इलाकों में वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. कई मार्गो पर सुबह से लेकर शाम और रात में अलग-अलग समय पर डायवर्जन किया जाएगा. यात्री जानकारी के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट और इसके ट्विटर हैंडल को लगातार चेक करते रहें.
राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार को फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर और उच्चस्तरीय अमेरिकी अधिकारियों के साथ कल सोमवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप साबरमती आश्रम गए. इसके बाद उन्होंने मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ 'नमस्ते ट्रंप' आयोजन में मंच साझा किया. इसके बाद वेआगरा गए जहां उन्होंने ताज महल का दीदार किया. ट्रंपआज मंगलवार को दिल्ली में हैं और उनके कई कार्यक्रम है. रात 10 बजे वह अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.