दर्दनाक! पतंग लूटने के चक्कर में गई 10 साल के मासूम की जान, कुत्तों के झुंड ने खेत में नोंच-नोंचकर मारा

देशभर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर्व से पतंग बाजी शुरू हो गई है. दरअसल यह त्योहार पतंग पर्व भी माना जाता है. कई बार पतंग बाजी के कारण बड़ी घटनाए भी हो जा रही है. ऐसा ही एक मामला पंजाब से सामने आया है जहां एक मासूम की जान पतंग लुटने के चक्कर में चली गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

चंडीगढ़: देशभर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर्व से पतंग बाजी शुरू हो गई है. दरअसल यह त्योहार पतंग पर्व भी माना जाता है. कई बार पतंग बाजी के कारण बड़ी घटनाए भी हो जा रही है. ऐसा ही एक मामला पंजाब (Punjab) से सामने आया है जहां एक मासूम की जान पतंग लुटने के चक्कर में चली गई.

जानकारी के मुताबिक यह दिल दहला देने वाली घटना नाभा के गांव मेहस में हुई है. एक 10 साल का बच्चा अपने दोस्तों के साथ पतंग उड़ा रहा था. इस दौरान एक पतंग कटी और वह उसे लूटने के लिए भागा. इस चक्कर में उसके पीछे गांव के आवारा कुत्तों का झुंड पड़ गया और उसे मार डाला. बच्चे पर कुत्तों ने एक साथ हमला किया और घसीटते हुए खेत में लेकर चले गए.

स्थानीय लोगों ने जब बच्चे को अचेत अवस्था में देखा तो उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बच्चे को नोंच- नोंचकर मौत के घाट उतार गया था. कुत्तों ने बच्चे के मुंह, कान समेत शरीर के कई हिस्सों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ज्यादा खून बहने के कारण बच्चे की मौत हो गई.

यह भी पढ़े- जानलेवा चिकन! UP में मुर्गा खाने के बाद 4 लोगों की मौत, एक कुत्ता भी मरा

उधर चंडीगढ़ के सेक्टर-41 के पास गांव बुटरेला में एक घायल आवारा कुत्ते ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया. कुत्ते ने दो लोगों को काट लिया, जिसके बाद शिकायत मिलने पर निगम की टीम कुत्ते को पकड़ने पहुंची. इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर हरदीप सिंह पर भी कुत्ते ने हमला बोल दिया. गलीमत रही की वो बच गए. हालांकि निगम की टीम कुत्ते को पकड़कर इलाज के लिए अपने साथ ले कर गई है.

Share Now

\