Dog Attacks: लखनऊ में कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट में काटा, दर्ज कराई FIR, हर्जाने की मांग

युवक का आरोप है कि शंकर ने अपने कुत्ते को हटाने का प्रयास नहीं किया. किसी तरह वह खुद को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाकर वहां से भागा. कुत्ते ने उनके निजी अंग पर बुरी तरह से काट लिया था, जिसकी वजह से वह लोकबंधु अस्पताल में भर्ती हो गए थे.

Dog Attack In Lucknow: लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी युवक (23) के निजी अंग पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. घटना पिछले शनिवार रात 10.30 बजे की है. गंभीर रूप से घायल युवक को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. केजीएमयू से डिस्चार्ज होने के बाद बृहस्पतिवार को पीड़ित ने थाने पहुंचकर  केस दर्ज कराया. युवक ने कुत्ते के मालिक से मुआवजे की भी मांग की है. Haryana: हरियाणा में नवजात को बेचने का प्रयास कर रहे तीन लोग गिरफ्तार

युवक ने अपनी तहरीर में बताया, 3 सितंबर की रात उसके मोहल्ले में जागरण था. जागरण के बाद वह पैदल ही घर जा रहा था. रास्ते में शिव मंदिर के पास शंकर नाम के व्यक्ति रहते हैं. उन्होंने कुत्ता पाल रखा है. रात में शंकर कुत्ता टहला रहे थे. मंदिर के सामने पहुंचते ही कुत्ते ने उसके ऊपर हमला कर दिया.

युवक का आरोप है कि शंकर ने अपने कुत्ते को हटाने का प्रयास नहीं किया. किसी तरह वह खुद को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाकर वहां से भागा. कुत्ते ने उनके निजी अंग पर बुरी तरह से काट लिया था, जिसकी वजह से वह लोकबंधु अस्पताल में भर्ती हो गए थे, जहां से उन्हें केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया गया. जांच में पता चला कि उनकी पेशाब की नली गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है.

राजधानी के तीन इलाकों में पालतू व आवारा कुत्तों के कारण रिटायर्ड महिला शिक्षिका और मासूम की मौत हो चुकी है. 7 अप्रैल को स्कूल में खेल रहे मासूम मो. रजा और उसकी 5 वर्षीय बहन जन्नत फातिमा पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया था. इलाज के दौरान मो. रजा की मौत हो गई. वहीं जन्नत फातिमा का कई दिनों तक इलाज चला. वहीं, 12 जुलाई को कैसरबाग में रिटायर्ड शिक्षिका सुशीला तिवारी (82) को उनके ही पालतू पिटबुल कुत्ते ब्राउनी ने नोंचकर घर में ही मार डाला था.

Share Now

\