दिल्ली मेट्रो ट्रेन हो सकती है शुरू, ये नए नियम हो सकते हैं लागू
मेट्रो स्टेशन और ट्रेन ( फोटो क्रेडिट- IANS )

कोरोना वायरस लॉकडाउन 4.0 में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के कुछ ट्रेनों को चलाया जा सकता है. एनएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रो ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान सफर करने वाले यात्रियों के गाइडलाइन जारी की जा सकती है. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रो में यात्री को शारीरिक दूरी (Physical Distancing) का पालन करना होगा होगा. इसके लिए सीटों पर स्टीकर लगे होंगे. जिसपर इन नियमों के पालन करने के निर्देश होंगे. फिलहाल ट्रेन कब से शुरू होगी और उसके अंदर सफर करने वाले पैसेंजरो को किस नए नियमों का पालन करना होगा अभी तक इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है रेलवे के शुरू होने के बाद अब मेट्रो सेवा भी जनता के शुरू की जा सकती है.

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मेट्रो के जितने भी हमारे ट्रैक और रूट हैं उन पर एक-एक ट्रेन को चालू करके हमने देखा,ताकि सिस्टम चलता रहे. जो ट्रेन नहीं चली हैं उनकी पूरी जांच की जाएगी और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. दिल्ली मेट्रो को चलाने का फैसला केंद्र सरकार लेगी. हर स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, नोटों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा, अगर किसी स्टेशन पर भीड़ होती है तो एंट्री बंद कर दी जाएगी. प्रमुख स्टेशन को ही खोला जाएगा ताकि पूरी मैन पावर लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाई जा सके.

बता दें कि मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को शरीर से धातु की चीजों को हटाना होगा, मास्क पहनना होगा, मोबाइल में आरोग्य सेतु एप भी रखना होगा और जिन यात्रियों में फ्लू के लक्षण होंगे, उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी. मेट्रो स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही यात्री को प्रवेश मिलेगा. थूकने पर भारी-भरकम जुर्माना भरना होगा. मेट्रो की सेवाएं शुरू करने से पहले सिग्नल, बिजली, रॉलिंग स्टॉक और पटरी आदि सभी की पूर्ण जांच और मॉक ड्रिल किया जा रहा है. कोरोना वायरस के मद्देनजर 22 मार्च को लगे जनता कर्फ्यू से ही दिल्ली मेट्रो बंद है.

बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक बयान में कहा है कि महामारी के मद्देनजर परिसरों को संक्रमण करने और रखरखाव का काम जारी है. जिसमें कहा गया है कि 264 स्टेशनों, 2,200 से अधिक डिब्बों, 1,100 से अधिक एस्केलेटर और 1000 से अधिक लिफ्ट को संक्रमण मुक्त करना एक बड़ा काम है. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को हुए संबोधन के बाद यह तय हो गया है कि आगामी 18 मई से लॉकडाउन-4 शुरू होने के साथ ही नए गाइडलाइंस की जानकारी दे दी जाएगी.