चेन्नई: डीएमके अध्यक्ष एम. करूणानिधि पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. अब तक उनका इलाज घर पर ही चल रहा था. शनिवार तड़के उनकी तबियत बिगड़ने के चलते कावेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. खबरों की माने तो वे यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फैक्शनसे ग्रसित हैं और दूसरी अन्य बीमारियों से परेशान चल रहे है.
डीएमके नेता एम. करूणानिधिअस्पताल में भर्ती करवाने के बाद कावेरी अस्पताल के डॅाक्टरों ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है. जिसमें उनके स्वास्थ के बारे में बताया है कि उन्हें देर रात 1:30 बजे कावेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में आने के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. अब उनका बीपी सामान्य है और वे खतरे से बाहर है.
DMK President Karunanidhi has been admitted to the ICU of the hospital following a drop in blood pressure. His BP has been stabilised with medical management. He is being monitored and treated by a panel of expert doctors: Kauvery Hospital, Chennai #TamilNadu pic.twitter.com/qsLW12C0c3
— ANI (@ANI) July 27, 2018
डीएमके प्रमुख करुणानिधि की तबियत खराब होने के बाद उनके समर्थक परेशान हो उठे है. उनके सलामती के दुआ के लिए लोगों का अस्पताल के बाहर हुजुम लगा हुआ है. लोग अस्पताल के बाहर उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं
Chennai: DMK supporters gather outside Kauvery Hospital, where DMK President Karunanidhi is admitted following drop in blood pressure. #TamilNadu pic.twitter.com/WKEUU5Tqmn
— ANI (@ANI) July 28, 2018
बता दे कि करूणानिधि तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रहे चुके है उनका स्वास्थ खराब होने के बाद छोटे बडे़ सभी नेता अस्पताल पहुचकर उनका हाल जानने की कोशिश कर रहे है. डीएमके नेता ए. राजा ने की माने को लोगों को खबराने की जरूरत नही डीएमके नेता करूणानिधि अब खतरे से बाहर है.