Diwali Bank Holiday: 31 अक्टूबर को बैंक हॉलिडे है या नहीं? जानें कब है दिवाली की छुट्टी

आज 31 अक्टूबर को पूरे देश में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि, यह जानना जरूरी है कि आज बैंक खुले रहेंगे या बंद. कुछ लोगों का कहना है कि इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जा रही है तो कुछ लोग 1 नवंबर को दिवाली का पूजन करने वाले हैं.

Representational Image | PTI

Diwali Bank Holiday: आज 31 अक्टूबर को पूरे देश में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि, यह जानना जरूरी है कि आज बैंक खुले रहेंगे या बंद. कुछ लोगों का कहना है कि इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जा रही है तो कुछ लोग 1 नवंबर को दिवाली का पूजन करने वाले हैं. इसलिए दिवाली बैंक हॉलिडे को लेकर भी लोगों में कन्फ्यूजन है. हम आपको बता दें कि आज 31 अक्टूबर को बैन हॉलिडे है. दिवाली, काली पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और नरक चतुर्दशी के उपलक्ष्य में आज अधिकांश बैंकों में अवकाश रहेगा. दिवाली, जिसे ‘प्रकाश का पर्व’ भी कहा जाता है, अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह हिंदू धर्म का सबसे प्रमुख त्योहार है.

Diwali Muhurat Trading: दिवाली 31 अक्टूबर को लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को, जानें इस बार ऐसा क्यों और क्या है यह परंपरा.

हालांकि आज अधिकांश बैंक बंद रहेंगे, फिर भी ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम जैसी सेवाएं चालू रहेंगी, जिससे ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से लेन-देन में कोई असुविधा न हो. यदि आपको बैंक संबंधित कोई काम करना है तो ऑनलाइन बैंकिंग या एटीएम जैसी सुविधाओं का लाभ उठाएं.

वोकल फॉर लोकल का जलवा! इस दिवाली चीन को 1.25 लाख करोड़ का नुकसान; बाजारों में मेक इन इंडिया की चमक.

दिवाली बैंक हॉलिडे

शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद?

शेयर बाजार आज 31 अक्टूबर को खुला रहेगा, लेकिन 1 नवंबर 2024, शुक्रवार को दिवाली के उपलक्ष्य में बंद रहेगा. शेयर बाजार में दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. इसलिए इस बार 1 नवंबर को शाम में मुहूर्त ट्रेडिंग भी है.

मुहूर्त ट्रेडिंग

दिवाली के दिन शेयर बाजार कुछ समय के लिए खुलते हैं और इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं. एक्सचेंज की तरफ से मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार एक नवंबर को शाम 6 बजे से 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग का समय तय किया गया है. मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेशक ऐसे स्टॉक्स में निवेश करते हैं जिन्हें वे शुभ और प्रॉफिटेबल लगते हैं.

Share Now

\