Diwali 2020: जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ पीएम मोदी ने मनाई दिवाली, टैंक पर हुए सवार- देखें VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजस्थान (Rajasthan) स्थित जैसलमेर (Jaisalmer) के लोंगेवाला पोस्ट (Longewala Post) पर सैनिकों (Soldiers) के साथ दिवाली (Diwali) मनाई. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को मिठाईयां बांटी और उसके बाद टैंक का सफर किया. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर की लोंगेवाला पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली के दिन दरवाजे या गेट के सामने शुभ-लाभ या रिद्धि-सिद्धि आदि रंगोली की परंपरा है. इसके पीछे यही सोच होती है कि दीपावली पर स्मृद्धि आए। वैसे ही राष्ट्र की सीमाएं एक प्रकार से देश का द्वार होती हैं. ऐसे में राष्ट्र की स्मृद्धि, शुभ-लाभ और रिद्धि-सिद्धि सेना है.
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजस्थान (Rajasthan) स्थित जैसलमेर (Jaisalmer) के लोंगेवाला पोस्ट (Longewala Post) पर सैनिकों (Soldiers) के साथ दिवाली (Diwali) मनाई. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को मिठाईयां बांटी और उसके बाद टैंक का सफर किया. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर की लोंगेवाला पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली के दिन दरवाजे या गेट के सामने शुभ-लाभ या रिद्धि-सिद्धि आदि रंगोली की परंपरा है. इसके पीछे यही सोच होती है कि दीपावली पर स्मृद्धि आए। वैसे ही राष्ट्र की सीमाएं एक प्रकार से देश का द्वार होती हैं. ऐसे में राष्ट्र की स्मृद्धि, शुभ-लाभ और रिद्धि-सिद्धि सेना है.
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रहे वैज्ञानिकों के साथ ही मिसाइलें बनाने वाले वैज्ञानिकों ने देश का ध्यान खींचा है. इस दौरान निरंतर मिसाइलों के टेस्टिंग की खबरें आती रहीं. आप कल्पना कर सकते हैं कि बीते कुछ महीनों में ही देश की सामरिक ताकत कितनी ज्यादा बढ़ गई है. PM मोदी ने कहा, आज जिस प्रकार दूसरे क्षेत्रों में महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है उसी तरह हमारे सुरक्षा तंत्र में भी वुमेन पावर की भूमिका को और व्यापक किया जा रहा है. Diwali 2020: जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ पीएम मोदी की दिवाली, बोले- देश के हर नागरिक को भारतीय सैनिकों की वीरता पर गर्व.
देखें VIDEO:-
बता दें कि इससे पहले के संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार दीवाली मनाने के लिए लोंगेवाला सीमा पर पहुंचने के पीछे का रहस्य भी खोलते हुए कहा कि वर्ष 1971 के युद्ध में 50 वर्ष होने जा रहे हैं, उस गौरवपूर्ण यश को मनाने की तैयारी है. इसलिए उनका यहां आने को मन कर गया. पूरा देश अपने उन वीरों की विजयगाथाएं सुनकर गौरवान्वित होगा. मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के नेतृत्व में 1971 में लड़ी गई ऐतिहासिक लड़ाई को याद किया.