उत्तर प्रदेश: बांदा के जिलाधिकारी ने ठंड से कांप रहे गरीबों का हाल जाना, कई जगहों का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश में बांदा के जिलाधिकारी ने मंगलवार आधी रात जिला मुख्यालय का कई जगह निरीक्षण किया और ठंड से कांप रहे गरीबों का हाल जाना. जिलाधिकारी हीरालाल ने बुधवार को बताया कि वह मंगलवार रात अचानक बढ़ी ठंड से निराश्रित गरीबों को हो रही परेशानियों को देखते हुए खुद बंगले से बाहर निकले और कई जगह जल रहे अलावों का उन्होंने अवलोकन किया.

जिला मजिस्ट्रेट (Photo Credits: IANS)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बांदा के जिलाधिकारी ने मंगलवार आधी रात जिला मुख्यालय का कई जगह निरीक्षण किया और ठंड से कांप रहे गरीबों का हाल जाना. जिलाधिकारी हीरालाल ने बुधवार को बताया कि वह मंगलवार रात अचानक बढ़ी ठंड से निराश्रित गरीबों को हो रही परेशानियों को देखते हुए खुद बंगले से बाहर निकले और कई जगह जल रहे अलावों का उन्होंने अवलोकन किया. जहां जरूरत महसूस हुई, वहां अलाव भी जलवाए.

उन्होंने बताया कि ठंड से कांप रहे निराश्रितों को कंबल भी बांटे गए हैं और उन्हें सरकार द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में रात गुजारने के लिए प्रेरित किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि अचानक ठंड बढ़ने से पूरे जिले में जगह-जगह अलाव जलवा रहे हैं और जायजा भी लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आगे भी देर रात निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया जाएगा, ताकि आम लोगों को भीषण ठंड से बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें: पहाड़ों से मैदानों तक सर्दी का सितम: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी से पर्यटक खुश, ठंड की चपेट में पूरा उत्तर भारत

जिलाधिकारी से जब पूछा गया कि कमासिन ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में ठंड से करीब 10 छात्राएं पिछले चार दिनों से बीमार चल रही हैं और इस तरह की भीषण ठंड में भी ये आठ विद्यालय क्यों खुले हैं? इसपर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

Share Now

\