Video: सरकारी हॉस्पिटल में सुरक्षा रक्षकों और मरीज के परिजनो के बीच मारपीट की घटनाएं आएं दिन सामने आती रहती है. अब ऐसी ही एक घटना इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सामने आई है. जहां पर महिला गार्ड के साथ मरीज के परिजनों ने मारपीट की. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
वीडियो में आप देख सकते है की कुछ महिलाएं महिला गार्ड के साथ बहस कर रही है,जबकि हॉस्पिटल प्रशासन के लोग महिलाओं को शांत करने का प्रयास कर रहे है. महिला गार्ड की शिकायत के मुताबिक़ एमजीएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में वह मेन गेट पर तैनात थी, इसी दौरान तीन लोग मरीज से मिलने के लिए पहुंचे. ये भी पढ़े :Indore Video: चेकअप कराने गए मरीज को आया हार्ट अटैक, डॉक्टर के सामने हुई मौत, इंदौर की घटना का वीडियो वायरल
हॉस्पिटल में महिला गार्ड के साथ मारपीट
इंदौर: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिला गार्ड से मारपीट
हॉस्पिटल में एंट्री को लेकर हुआ था विवाद#INDORE #MPNews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh pic.twitter.com/ubAYUOs2KZ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 7, 2024
लेकिन दोपहर का समय होने की वजह से महिला गार्ड ने उन्हें मिलने जाने नहीं दिया. इससे नाराज मरीज से मिलने आएं लोगों ने बहस और गालीगलौज करनी शुरू कर दी और इसके बाद मारपीट भी की. विवाद बढ़ने के कारण हॉस्पिटल के लोग आएं और मरीज के परिजनों को शांत कराया. इस घटना के बाद हॉस्पिटल की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठने लगे है. इस घटना के बाद दो महिलाओं और एक शख्स पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.