फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन खुशबू को खंडहर में मिली लावारिस बच्ची, जान बचाने पर लोगों ने की तारीफ (Watch Video)
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी की बहन खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) जो सेना में मेजर रह चुकी हैं, बरेली स्थित अपने घर के पास सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही थीं. इसी दौरान उन्हें पास के एक खंडहर से एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. जब खुशबू वहां पहुंचीं तो देखा कि एक बच्ची लावारिस अवस्था में जमीन पर पड़ी थी और उसके शरीर पर चोट के निशान थे.
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी की बहन खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) जो सेना में मेजर रह चुकी हैं, बरेली स्थित अपने घर के पास सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही थीं. इसी दौरान उन्हें पास के एक खंडहर से एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. जब खुशबू वहां पहुंचीं तो देखा कि एक बच्ची लावारिस अवस्था में जमीन पर पड़ी थी. पास जाकर देख तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे. खुशबू ने बिना देर किए बच्ची को गोद में उठाया, अपने घर लेकर आईं, उसकी साफ-सफाई की और दूध पिलाया.
दिशा पाटनी की बहन खुशबू को खंडहर में मिली लावारिस बच्ची
बच्ची को घर लाने के बाद खुशवू के पिता जगदीश पाटनी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. खुशबू पाटनी ने भी इस घटना की जानकारी चाइल्ड लाइन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. खुशबू ने इस घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची परेशान है और रो रही है. जब खुशबू ने उसे प्यार से उठाकर दिलासा दिया और कहा, "चिंता मत करो बेटा, अब तुम ठीक हो", तो वह थोड़ा शांत हो गई. यह भी पढ़े: Disha Patani Lovey Dovey Makeup: सोशल मीडिया पर छाया दिशा पाटनी का ‘ड्यूई मेकअप’ में हॉट अंदाज, देखें उनकी लेटेस्ट तस्वीरें
खुशबू को खंडहर में मिली लावारिस बच्ची
खुशबू पाटनी की लोगों की तारीफ़
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर भावनात्मक लहर दौड़ा दी है. लोगों ने खुशबू पाटनी की तारीफ करते हुए उन्हें 'रियल लाइफ हीरो' और 'सुपरवुमन' कहा है. अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "भगवान उसे और आपको आशीर्वाद दें.
मां की तलाश में जुटी पुलिस
बरेली पुलिस के अनुसार, जांच में सामने आया है कि यह बच्ची 20 अप्रैल 2025 को बरेली रेलवे जंक्शन पर अपनी मां से बिछड़ गई थी. GRP बरेली के साथ समन्वय स्थापित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब बच्ची की मां की तलाश में जुटी है.