समस्तीपुर: भारतीय रेलवे इन दिनों गलत कारणों से सुर्खियों में है. देशभर में कई ट्रेन हादसे हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर यात्रियों को हो रही कठिनाइयों के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. इनमें से एक और घटना बिहार के समस्तीपुर में सामने आई है, जहां वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक ट्रेन गार्ड ने एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया.
मंगलवार, 13 अगस्त को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे ट्रेन गार्ड ने दिव्यांग व्यक्ति को कोच से बाहर निकालने की कोशिश की, जो कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित था. इस घटना की वजह से भारतीय रेलवे के इस कर्मचारी की कड़ी आलोचना हो रही है.
घटना का वीडियो और गार्ड का दुर्व्यवहार
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन गार्ड दिव्यांग व्यक्ति पर चिल्ला रहा है और उसे ट्रेन से उतरने के लिए कह रहा है. जब विवाद बढ़ता है, तो गार्ड उस व्यक्ति का कॉलर पकड़कर उसे गालियां देना शुरू कर देता है. इतना ही नहीं, गार्ड ने उसे ट्रेन से धक्का देने की भी कोशिश की और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के एक कांस्टेबल को बुलाकर उस व्यक्ति को ट्रेन से बाहर खींचने के लिए कहा.
समस्तीपुर में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड ने दिव्यांग के साथ की बदसलूकी, धक्का देकर ट्रेन से उतारा, वीडियो वायरल@spjdivn@RailwaySeva@RailMinIndia@AshwiniVaishnaw#Samastipur#samastipur_town pic.twitter.com/CwonYaSHSH
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 14, 2024
यह घटना समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर घटित हुई. हालांकि, इस दुर्व्यवहार के पीछे की असल वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन यह साफ है कि गार्ड को एक दिव्यांग व्यक्ति के प्रति अधिक संवेदनशीलता और मानवता दिखानी चाहिए थी. वीडियो में दिख रहा है कि वह व्यक्ति चलने के लिए सहारा ले रहा था और गार्ड का व्यवहार निंदनीय था.
ट्रेन गार्ड की पहचान और रेलवे की प्रतिक्रिया
घटना में शामिल ट्रेन गार्ड की पहचान राम असीस दास के रूप में हुई है. वहीं, दिव्यांग व्यक्ति का संबंध रोसड़ा के थाथिया गांव से है, जो समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर जा रहा था. इस घटना ने भारतीय रेलवे में मानवता और संवेदनशीलता की कमी को उजागर किया है, जिससे लोग गुस्से में हैं.













QuickLY