कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर हमला, कहा- महात्मा गांधी के हत्यारों में सावरकर का नाम था दर्ज, अंग्रेजों से माफी मांगी थी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं. एक बार बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने पर मध्यप्रदेश में मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि, वीर सावरकर के जीवन के 2 पहलू हैं, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भागीदारी और माफी मांगने के बाद जब वे वापस आए और दूसरा उनका नाम भी महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की हत्या के पीछे साजिश में दर्ज है.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं. एक बार बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने पर मध्यप्रदेश में मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि, वीर सावरकर के जीवन के 2 पहलू हैं, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भागीदारी और माफी मांगने के बाद जब वे वापस आए और दूसरा उनका नाम भी महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की हत्या के पीछे साजिश में दर्ज है. उनका यह बयान उस समय आया है जब देश के दो राज्य हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव होने वाला है. वहीं उनके इस बायान के बड़ा एक बार फिर से सियासी गलियारों में गहमागहमी तेज हो सकती है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने संकल्प पत्र में विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर - Veer Savarkar) को भारत रत्न (Bharat Ratna ) दिलाने के वादे के बाद से मचा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है है. एक तरफ जहां बीजेपी के वादे पर एमआईएम नेता असद्दुदीन ओवैसी ने सावरकर को बीजेपी का अनमोल रत्न बता दिया तो वहीं कुछ दिनों पहले कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा था, मैं हैरान हूं कि एक तरफ भाजपा महात्मा गांधी की प्रशंसा कर रही है और दूसरी तरफ सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग कर रही है. एक ऐसा देश, जहां महात्मा गांधी की हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:- PMC Bank Crisis: HDIL के प्रमोटर्स ने की अपील, कहा- प्रॉपर्टी बेचकर चुकाया जाए बैंक का कर्ज.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस द्वारा संयुक्त रूप से जारी चुनावी घोषणापत्र में मांग की गई है कि भाजपानीत राजग सरकार वीर सावरकर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करे. बीजेपी ने मराठा और दलित भावनाओं को जगाते हुए समाज सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले के लिए भी भारत रत्न की मांग की है.

Share Now

\