डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन कटौती की गई है जबकि पेट्रोल के दाम में लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में डीजल के दाम में सात पैसे जबकि चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की. इन दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 27 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 73.27 रुपये, 75.92 रुपये, 78.88 रुपये और 76.09 रुपये प्रति लीटर रहे जबकि चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.24 रुपये, 68.60 रुपये, 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : Petrol and Diesel Price 18th October: डीजल की कीमत में आई गिरावट, पेट्रोल के दाम स्थिर
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव बीते दो सप्ताह से सीमित दायरे में रहा है, जिसके कारण आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई ज्यादा बदलाव की संभावना कम है. एजेंल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा कि बीते दो सप्ताह के दौरान बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 57 से 61 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहा है, इस तरह सीमित दायरे में भाव रहने से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में तकरीबन स्थिरता बनी रहेगी.
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का दिसंबर अनुबंध शुक्रवार को 1.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 59.29 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का नवंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.39 फीसदी की नरमी के साथ 53.72 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.