नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को दिल्लीवालों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम केजरीवाल ने राज्य में डीजल (Diesel) पर वैट के रेट कम करने का ऐलान किया है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, दिल्ली की कैबिनेट ने आज ये फैसला किया है कि डीजल पर वैट को 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत किया जाए. इससे दिल्ली में डीजल के दाम प्रति लीटर 8.36 रुपये कम हो जाएंगे और 82 रुपए प्रति लीटर मिलने वाला डीजल 73.64 रुपए में मिलेगा.
बता दें कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पर वैट 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत और डीजल पर वैट 16.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था. कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने बताया कि फैसला किया गया है कि दिल्ली में डीजल पर वैट घटाकर 16.75 प्रतिशत किया जाएगा. यह भी पढ़ें: Monsoon 2020 Update: आईएमडी ने जारी किया पूर्वानुमान, दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ आज होगी बारिश.
दिल्ली में सस्ता हुआ डीजल
Delhi Cabinet has decided to reduce VAT on diesel from 30% to 16.75%. This will reduce price of diesel in Delhi from Rs 82 to Rs 73.64 i.e. by Rs 8.36 per litre: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/uQItBFObqC
— ANI (@ANI) July 30, 2020
बता दें कि वैट बढ़ने के कारण जून महीने में दिल्ली में डीजल की औसत बिक्री में 64 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि राष्ट्रीय औसत बिक्री में यह गिरावट 18 फीसदी की रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस गिरावट से निश्चित रूप से 380 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का नुकसान होगा.
सीएम केजरीवाल ने जॉब पोर्टल शुरू करने के बाद मिल रही सकारात्मक प्रक्रिया पर भी बात के. उन्होंने कहा कि हमने जॉब पोर्टल शुरू किया है, जिससे लोगों को रोजगार की जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा, जो काम देना चाहते हैं और जो काम करना चाहता हैं इनको मिलाने का काम किया जाएगा. अब तक 7577 कंपनियों ने इस पोर्टल पर रजिस्टर किया है. 2 लाख 4 हजार 785 नौकिरियां इसमें रजिस्टर की गई हैं.