Delhi Traffic: धनतेरस पर दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर भारी ट्रैफिक, त्योहारों के चलते बाजारों में उमड़ी भीड़ | Videos

धनतेरस के मौके पर दिल्ली के बाजारों में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे राजधानी की सड़कों पर भारी ट्रैफिक देखने को मिला. मंगलवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की, जिसके चलते कई प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई.

Delhi Traffic | ANI

नई दिल्ली: धनतेरस के मौके पर दिल्ली के बाजारों में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे राजधानी की सड़कों पर भारी ट्रैफिक देखने को मिला. मंगलवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की, जिसके चलते कई प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. सोशल मीडिय पर कई यात्रियों ने अपने सफर की समस्याओं को साझा किया और बताया कि दिल्ली के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. इनमें बदरपुर फ्लाईओवर, सीवी रमन मार्ग, पंजाबी बाग, बदरपुर मेहरौली रोड, तैमूर नगर-महारानी बाग रोड, आश्रम और यमुना विहार जैसे इलाके प्रमुख रहे.

एक यात्री, सुनील यादव ने बताया कि बरापुल्ला फ्लाईओवर से लेकर सराय काले खां की तरफ जाने वाले मार्ग पर गाड़ियां बेहद धीमी गति से चल रही थीं. वहीं, विवेक सिंह ने बताया कि मधुबन चौक और रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के बीच भारी ट्रैफिक था.

सराय काले खां में भारी ट्रैफिक

लक्ष्मी नगर में भारी जाम

दिल्ली पुलिस की तैयारी

ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने सड़कों पर अतिक्रमण की रोकथाम के लिए बाइकों पर तैनात कर्मियों को नियुक्त किया है, ताकि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने. आने वाले लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें."

करोल बाग में भी ऐसा ही हाल

पुलिस ने बताया कि बाइक पर तैनात कर्मियों के पास लाउडस्पीकर हैं, जिनसे वे लोगों को ट्रैफिक मार्गदर्शन देते हैं. इसके साथ ही, ऐसे वाहन जो दिल्ली के अंदर जाने के लिए जरूरी नहीं हैं, उन्हें प्रवेश से रोका जा रहा है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिक्रमण हटाने का अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है.

बाजारों में भीड़ और सुरक्षा के विशेष इंतजाम

धनतेरस और दिवाली की खरीदारी को देखते हुए दिल्ली के कई प्रमुख बाजारों में सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. सदर बाजार में हर गेट पर बैरिकेडिंग की गई है, जिससे ट्रैफिक भी कम हो रहा है. सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि यहां पर फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) का भी इस्तेमाल हो रहा है, जो किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर पुलिस को सतर्क करेगा.

सरोजिनी नगर और खान मार्केट में भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है. खान मार्केट ट्रेडर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने कहा, "सोमवार तक यहां की स्थिति सामान्य थी, लेकिन मंगलवार को पुलिस ने अचानक पूरे इलाके में बैरिकेडिंग कर दी, जिससे त्योहार का माहौल कुछ प्रभावित हुआ."

दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाई ट्रिप्स की संख्या

त्योहारी सीजन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त 60 ट्रिप्स जोड़ने की घोषणा की है. मंगलवार और बुधवार को इन अतिरिक्त ट्रिप्स का संचालन किया जाएगा ताकि यात्रियों को भीड़-भाड़ में राहत मिले और वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

Share Now

\