धनबाद, 23 अक्टूबर : झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत नावाडीह थाना क्षेत्र में एक शख्स ने बहू की कथित बदसलूकी से नाराज होकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. उसने महिला के शव के कई टुकड़े कर दिए और इसके बाद उसे नदी में फेंक दिया. बुधवार को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नदी से शव के कई हिस्से बरामद किए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जिस महिला की हत्या हुई है, उसका नाम गीता देवी था और वह नावाडीह थाना क्षेत्र के दहियारी गांव की रहने वाली थी. उसके पति सूरज रजवार ने 19 अक्टूबर को थाने में गीता देवी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उस रोज वह अपने दैनिक काम पर गया था और घर लौटने के बाद उसने पत्नी को घर पर नहीं पाया. अपने पिता मिलन रजवार से उसने पत्नी के बारे में पूछा, लेकिन उसने अनभिज्ञता जाहिर की. यह भी पढ़ें : केरल के देवस्वोम मंत्री ने आतिशबाजी के लिए केंद्र के नए नियमों को ‘तर्कहीन’ बताया, पत्र भेजा
थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कई जगहों पर उसकी तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला. इस मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू करते हुए महिला के ससुर मिलन रजवार से पूछताछ शुरू की तो उसने बहू गीता देवी की हत्या कर शव को नदी में फेंकने की बात स्वीकार ली.
मिलन रजवार ने पुलिस को बताया कि उसने बहू से खाना मांगा था. इसपर उसने खाना लाकर उसके मुंह के ऊपर फेंक दिया था. बहू के इस व्यवहार से उसे गुस्सा आया और उसने कुल्हाडी से काटकर उसकी हत्या कर दी. बोकारो के नवाडीह थाना के सब इंस्पेक्टर मो. शमीम ने बताया कि मिलन रजवार की निशानदेही पर नावाडीह थाना की पुलिस ने धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के एक नदी से शव के कई टुकड़े बरामद कर लिए हैं.