इमरती देवी पर दिए बयान को लेकर कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ी, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने चीफ सेक्रेटरी और DGP से मांगी कार्रवाई की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार इमरती देवी (Imarti Devi) के खिलाफ कमलनाथ (KamalNath) द्वारा दिया गया बयान उनके लिए मुसीबत बढ़ती जा रही हैं है. बीजेपी द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत के बाद आयोग की तरफ से मामले में मध्य प्रदेश के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी से इस मामले में 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा हैं.

कमलनाथ व इमरती देवी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार इमरती देवी (Imarti Devi) के खिलाफ कमलनाथ (KamalNath) द्वारा दिया गया बयान उनके लिए मुसीबत कम होने की बजाय बढ़ते ही जा  रहा है. जहां उनके बयान को लेकर राहुल गांधी की तरफ से नाराजगी जाहिर की गई हैं. वहीं मामले की शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (National Commission of Scheduled) में किये जाने के बाद आयोग ने मध्य प्रदेश के डीजीपी (DGP) और चीफ सेक्रेटरी (Chief Secretary) से  15 दिन के भीतर उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई हैं रिपोर्ट सौंपने को कहा हैं.

कमलनाथ द्वारा इमरती देवी को लेकर दिए बयान को लेकर महिला आयोग में भी शिकायत हुई हैं. महिला आयोग में शिकायत के बाद कमलनाथ से मामले में रिपोर्ट मांगी गई हैं. साथ ही चुनाव आयोग से भी इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर पत्र भी लिखा गया. यह भी पढ़े: Kamal Nath ‘Item’ Row: इमरती देवी पर शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस से पूछा सवाल, क्या कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई करेगी

बता दें कि बीजेपी की मांग है कि एक दलित महिला के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर कमलनाथ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो. क्योंकि उनका बयान एक महिला को लेकर काफी आपत्तिजनक हैं. इसलिए उनके खिलाफ कार्रर्वाई होनी चाहिए. बीजेपी ने तो कांग्रेस पार्टी से भी मांग है कि पार्टी कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई करें.

Share Now

\