DGCA: कंगना रानौत की विमान यात्रा के दौरान सुरक्षा का उल्लंघन, डीजीसीए ने IndiGo Airlines से मांगी रिपोर्ट
कंगना रनौत (Photo Credits: Yogen Shah)

विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने इंडिगो (IndiGo Airlines) को चंडीगढ़-मुंबई की उसकी उड़ान में मीडियाकर्मियों द्वारा सुरक्षा और सामाजिक दूरी के नियमों के कथित उल्लंघन के लिए एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. यह घटना उस वक्त हुई थी, जब उड़ान से अदाकारा कंगना रनौत ने यात्रा की थी. वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने बताया, हमने ऐसे कुछ वीडियो देखे हैं जिसमें मीडियाकर्मी बुधवार को 6ई264 उड़ान में एक दूसरे से बहुत सटकर खड़े थे. यह सुरक्षा और सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन की तरह है. हमने विमानन कंपनी इंडिगो को इस घटना पर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. डीजीसीए के एक और अधिकारी ने भी पुष्टि की है कि इस घटना को लेकर विमानन कंपनी से रिपोर्ट मांगी गयी है.

अधिकारी ने कहा कि रनौत बुधवार को चंडीगढ़-मुंबई उड़ान के दौरान आगे की कतार में बैठी थीं. कई मीडियाकर्मी भी उसी उड़ान में सवार हुए थे. नागर विमानन मंत्रालय ने सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए 25 मई को नियम जारी किया था. इसमें कहा गया था, गंतव्य पर आगमन के बाद यात्री को विमान से क्रम से जाने की अनुमति देनी चाहिए ताकि ज्यादा लोग कहीं एकत्र ना हों.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना के बीच तनातनी अब भी बना हुआ है. न तो कंगना पीछे हटने को तैयार हैं और नहीं शिवसेना. वहीं कई लोग शिवसेना को दोषी मान रहे हैं कुछ कंगना रानौत को गलत कह रहे हैं. वहीं बयानबाजी का सिलसिला अब भी जारी है. जो दर्शाता है कि यह रारर लंबे समय तक चलने वाला है.