पटना, 21 नवंबर: लोक आस्था का पर्व छठ शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के चौथे दिन अर्घ्य के बाद व्रतियों ने अन्न जल ग्रहण कर 'पारण' किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मुख्यमंत्री आवास में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की अराधना की. छठ पर्व को लेकर चार दिनों तक पूरा बिहार भक्तिमय रहा. मुहल्लों से लेकर गंगा तटों तक यानी पूरे इलाके में छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे. राजधानी पटना की सभी सड़कों को दुल्हन की तरह सजाया गया. राजधानी के मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक की सफाई की गई. आम से लेकर खास वर्ग तक के लोग सड़कों की सफाई में व्यस्त रहे.
कोरोना के कारण हालांकि गंगा छठ घाटों में व्रतियों की संख्या कम देखी गई. प्रशासन द्वारा कई तालाबों को अघ्र्य लायक बनाया गया था. वहां में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे. पटना में कई पूजा समितियों द्वारा भगवान भास्कर की मूर्ति स्थापित की गई. पूरा माहौल छठमय रहा. कई स्थानों पर तोरण द्वारा लगाए गए, तो कई पूजा समितियों द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था की गई.
Bihar: Devotees offer 'Usha Arghya' to the rising sun at Patna College Ghat on the last day of #ChhathPuja today. pic.twitter.com/q6zLXn6r0I
— ANI (@ANI) November 21, 2020
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2020: देश के कई हिस्सों में छठ पूजा महापर्व के चौथे दिन लाखों व्रतियों ने अर्पित की ‘ऊषा अर्घ्य’
Patna: Bihar CM Nitish Kumar offered prayers on the last day of #ChhathPuja today pic.twitter.com/AS4yOrSBX7
— ANI (@ANI) November 21, 2020
मुख्यमंत्री आवास पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिजनों ने छठ व्रत किया. इधर, मुजफ्फरपुर, सासाराम, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, औरंगाबाद, बेतिया, मोतिहारी सहित सभी जिलों के गांव से लेकर शहर तक लोग छठ पर्व की भक्ति में डूबे रहे. उल्लेखनीय है कि बुधवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का यह महापर्व प्रारंभ हुआ था.