तिरुपति: तमिलनाडु में एक श्रद्धालु ने तिरुमाला के पास स्थित भगवान वेंकटेश्वर (Sri Venkateswara Swamy Vaari Temple) के मंदिर में चढ़ावा के तौर पर शनिवार को ढाई करोड़ रुपये का सोने का ‘हस्तम’ (कलाई पर पहनने वाला आभूषण) चढ़ाया. मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि यह श्रद्धालु तमिलनाडु के थेनी जिले में बोडिनायक्कनूर का रहने वाला है.
Andhra Pradesh: Tangadorai, a resident of Tamil Nadu, is donating 'Abhaya Hastam' and 'Kati Hastam' to Tirupati Balaji temple in Tirumala. The jewellery, worth Rs 2.25 Crore, will be handed over to Tirumala Tirupati Devasthanam (TTD) officials today during 'Suprabhata Seva'. pic.twitter.com/Gv4wMokuqb
— ANI (@ANI) June 14, 2019
अपने परिवार के साथ आये श्रद्धालु ने चढ़ावे के तौर पर ‘कटि हस्तम’ और ‘वर्धा हस्तम’ (कलाई पर पहनने वाला आभूषण) चढ़ाया.