Cold Wave: शीतलहर के बावजूद नववर्ष मनाने के लिए कश्मीर में उमड़ रही भीड़
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 25 दिसंबर : घाटी में तीव्र शीत लहर के बीच एडवेंचर पसंद करने वाले लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए कश्मीर (Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) का रूख कर रहे हैं जहां पारा शुक्रवार को हिमांक से नीचे दर्ज किया गया. इन नए साल के जश्न मनाने के शौकीनों में हनीमून कपल (Honeymoon couple) भी शामिल हैं, जो गुलमर्ग में खूबसूरत वादियों का लुत्फ ले रहे हैं, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ है.

मौसम कार्यालय ने दिसंबर के अंत तक किसी भी महत्वपूर्ण बर्फबारी का अनुमान नहीं लगाया है, लेकिन गुलमर्ग पहले ही बर्फ की चादर से ढक चुका है.,पहलगाम हिल स्टेशन में भी बड़े पैमाने पर पर्यटक उमड़ रहे हैं. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि श्रीनगर में शून्य से 4.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल मार्ग दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा : महाप्रबंधक

लद्दाख के लेह में रात में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.6, कारगिल में शून्य से 16.4 और द्रास में शून्य से 25.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. घाटी और लद्दाख में इस समय 40 दिवसीय 'चिल्लई कलां' की अवधि है. स्थानीय लोग वास्तव में इस अवधि के दौरान एक अच्छी बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं. जम्मू शहर में 6.3, कटरा में 6.2, बटोत में 1.7, बनिहाल में शून्य से 0.2 और भदरवाह में शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया.