पानीपत: बीस साल कैद की सजा भुगत रहे दुष्कर्मी बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां को जेल में गए एक वर्ष पूरे हो गए है. शानो-शौकत और ऐशो आराम वाला जीवन बितानेवाला डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की जिंदगी अब जेल में नरक जैसी बन गई है. खबरों की मानें तो राम रहीम की जेल में हालत खस्ताहाल है. जेल में बीते बारह महीनों में राम रहीम का वजन लगभग 20 किलो तक कम हो गया है.
बीबीसी की खबर के मुताबिक, अपनी शिष्या से रेप करने का दोषी राम-रहीम दुबला हो गया है. इसके साथ ही राम-रहीम के बाल और दाढ़ी भी सफेद हो गए हैं. जब उन्हें सज़ा सुनाई गई थी तो उनका वजन 104 किलो था जबकि आज यह 84 किलो हो गया है. जेल के नियम के मुताबिक राम रहीम को रोटी, दाल दी जाती है और कभी-कभी मिठाई, जिसकी वजह से उसका वजन कम हुआ है.
सुनारिया जेल से बाहर आए कैदियों ने बताया की राम रहीम देर रात तक सो नहीं पाता. वह जेल में इन दिनों बाइबिल पढ़ रहा है. इसके साथ ही अन्य कैदियों के सामान ही वह भी जेल में मजदूरी करता है. दूसरे कैदियों की तरह उसे सुबह साढ़े छह बजे अपनी बैरक के बाहर आना पड़ता है, जहां उसने सब्जियां उगाई हुई हैं. गुरमीत की सब्जियां उगाने के साथ ही जेल में मौजूद पेड़ पौधों को पानी भी देता है. इसके लिए उसे हर दिन 20 रुपए का मेहनताना दिया जाता है.
वहीं राम-रहीम की राजदार हनीप्रीत जेल में गुमसुम रहती है. शुरू में हनीप्रीत जेल का खाना खाने से इनकार करती थी, पर अब जो मिलता है, चुपचाप खा लेती है. हनीप्रीत ने कबूल किया था कि राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा की साजिश उसी ने रची थी. डेरा सच्चा सौदा के किस सदस्य को हिंसा भड़काने के लिए कहां तैनात रहना है, इसका खाका उसने अपने लैपटॉप में तैयार किया था. सिरसा और पंचकूला में हुई हिंसा में 41 लोग मारे गए थे और 260 घायल हुए थे.
डेरे के दो साध्वियों की शिकायत पर सीबीआई की अदालत ने दुष्कर्म के दोषी गुरमीत राम रहीम को 10-10 साल यानी दुष्कर्म के दो मामलों में 20 साल बामशक्कत कैद की सजा सुनाई है. वह इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में कैद है.