नई दिल्ली: उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दियों की शुरुआत हो गई है. आधा दिसंबर निकल गया है और मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है. उत्तर भारत में कंपकपाने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली सहित उत्तर भारत के अन्य राज्यों में गुरुवार को गलन बढ़ गई, न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी ठंड में बढ़ोत्तरी देखी गई. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा, उत्तर प्रदेश में घना कोहरा देखने को मिलेगा. इसके अलावा, पूर्वी भारत के राज्यों में भी आज घना कोहरा देखने को मिलेगा. UPI Scam: जरा सी चूक और बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, यूपीआई फ्रॉड से बचना है तो ध्यान में रखें ये बातें.
मौसम विभाग (IMD) ने बताया पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. और उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. सुबह- शाम चल रही शीतलहर की वजह से ठंड ज्यादा महसूस होगी.
घना कोहरा बढ़ेगा मुसीबत
Very dense fog observed in isolated pockets over Punjab and shallow to moderate fog was observed in isolated pockets of Uttar Pradesh, Bihar, Assam, Meghalaya and Tripura: IMD pic.twitter.com/SBd6TrxdCq
— ANI (@ANI) December 15, 2023
मौसम विभाग के मुताबिक 16 और 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख,गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश की गतिविधियों के साथ कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी गतिविधियां देखने को मिलेंगी. पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में तापमान में कमी देखने को मिलती है.
दक्षिणी भारत में वर्षा
आईएमडी ने 15 से 17 दिसंबर के बीच तमिलनाडु और केरल और माहे में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ छिटपुट गरज और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है. इसके अलावा, 16 और 17 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु और केरल में छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है.