दिल्ली: घने कोहरे से हवाई और रेल यातायात प्रभावित, 8 उड़ानों को किया डाइवर्ट और 12 ट्रेने देरी से चलीं

घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण गुरुवार को यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर कम से कम आठ उड़ानों को डाइवर्ट किया गया और दो घंटे के लिए विमानों के प्रस्थान को रोक दिया गया. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी...

दिल्ली में घने कोहरे से यातायात प्रभावित (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली: घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण गुरुवार को यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर कम से कम आठ उड़ानों को डाइवर्ट किया गया और दो घंटे के लिए विमानों के प्रस्थान को रोक दिया गया. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर गुरुवार सुबह खराब दृश्यता के कारण आठ उड़ानों को डाइवर्ट किया गया."

उन्होंने यह भी कहा कि सुबह साढ़े सात बजे से साढ़ नौ बजे तक विमानों के प्रस्थान को रोकना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक, पालम इलाके में गुरुवार सुबह दृश्यता 50 मीटर तक गिर गिई, वहीं सफदरजंग इलाके में दृश्यता 350 मीटर रही. विमानों को उड़ान भरने और उतरने के लिए 120 मीटर दृश्यता की जरूरत होती है. इसके अलावा, उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजधानी में ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई.

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, "कम से कम 12 ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चलीं." उन्होंने कहा कि अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Ahmedabad-New Delhi Rajdhani Express), सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (Sealdah – New Delhi Duronto Express) व स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चली जबकि भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस तीन घंटे से ज्यादा देरी से चली.

अधिकारी के मुताबिक, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल तय समय से छह घंटे की देरी से चल रही है. उन्होंने कहा, "गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस और  पूर्वा एक्सप्रेस साढ़ चार घंटे की देरी से चली." दिल्ली में गुरुवार की सुबह न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सीजन के औसत से एक डिग्री कम रहा.

यह भी पढ़ें: तेल के बढ़ते दाम ने देश में मचाया कोहराम, जहावड़ा-नई दिल्लीनता हुई बेहाल, पेट्रोल 22 और डीजल 18 पैसे हुआ महंगा

अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह साढ़े आठ बजे आद्र्रता 100 फीसदी थी. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (System of Air Quality and Weather Forecasting and Research) के मुताबिक, प्रदूषण का स्तर लगातार दूसरे दिन 'गंभीर' बना रहा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 492 दर्ज किया गया.

Share Now

\