Hotstar Faces MNS Wrath: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मराठी कमेंट्री की मांग, राज ठाकरे की पार्टी ने मुंबई में हॉटस्टार ऑफिस के बाहर किया प्रोटेस्ट; केस दर्ज
Photo- FB and Twitter

Hotstar Faces MNS Wrath: मुंबई के लोअर परेल स्थित हॉटस्टार ऑफिस में महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना (MNS) के नेता अमेय खोपकर और 10 कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मराठी कमेंट्री की मांग को लेकर हुआ. एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मराठी भाषा को नजरअंदाज करने पर नाराजगी जताई. एमएनएस ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा, ''हॉटस्टार पर चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में कई भाषाओं में कमेंट्री की सुविधा है, लेकिन मराठी को शामिल नहीं किया गया.''

एमएनएस का कहना है कि महाराष्ट्र में मराठी भाषा का अपमान सहन नहीं किया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट में मराठी कमेंट्री न होना, राज्य की संस्कृति और भाषा के खिलाफ है.

ये भी पढें: VIDEO: दहिसर के MNS उम्मीदवार ने ईवीएम पर उठाया सवाल, कहा ,’जहां से मैं प्रत्याशी हूं, वहां मुझे 2 वोट मिले, क्या मेरी पत्नी, मां और बेटी और खुद मैंने वोट नहीं दिया

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मराठी कमेंट्री की मांग

बड़े आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन के दौरान हॉटस्टार के प्रतिनिधि पहुंचे और एमएनएस की मांगों पर विचार करने का लिखित आश्वासन दिया. इस पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर मराठी कमेंट्री शुरू नहीं की गई, तो भविष्य में और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने अमेय खोपकर और 10 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 223, 189(1)(2), और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1)/135 के तहत मामला दर्ज किया. हालांकि, बाद में सभी को नोटिस देकर रिहा कर दिया गया.

इस घटनाक्रम ने एक बार फिर मराठी भाषा और उसकी अहमियत को चर्चा में ला दिया है. अब देखना यह है कि हॉटस्टार अपनी नीति में बदलाव करता है या नहीं.