Delhi's Tihar Jail Bomb Threat: स्कूल और हॉस्पिटल के बाद अब दिल्ली की तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

राष्ट्रीय राजधानी के कई अस्पतालों को अब से कुछ समय पहले बम से उड़ाने की धमकी मिली. वहीं अब दिल्ली की तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल के जरिए मिला है,

(Photo : X)

Delhi's Tihar Jail Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी के कई अस्पतालों को अब से कुछ समय पहले बम से उड़ाने की धमकी मिली. जिस धमकी के बाद राजधानी में अभी हड़कंप मचा ही हुआ था कि  अब दिल्ली की तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल के जरिए मिला है.  धमकी भरा मेल मिलने के बाद जेल प्रशासन आनन- फानन में इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस के साथ ही बम निरोधी दस्ता मौके पर मौजूद पहुंची. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

तिहाड़ जेल के अधिकारी के अनुसार प्रशासन ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी. जिसके बाद जेल का सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ. लेकिन सर्च ऑपरेशन में कुछ भी संदिग्ध जेल में नहीं पाया गया. लेकिन मीडिया के हवाले से खबर है कि जेल में बंद कैदी बम की धमकी के बाद डरे और सहमे हैं. यह भी पढ़े: Delhi Hospital Bomb Threat: दिल्ली के दीप चंद बंधु, जीटीबी समेत कई बड़े अस्पतालों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

दिल्ली की तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की मिली धमकी:

वहीं इससे पहले आज जिन अस्प्तालोंन को उड़ाने की धमकी मिली थी. उनमें दीपचंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और अन्य सहित कई अस्पताल शामिल हैं.

दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग के मुताबिक सुबह 10:45 बजे अशोक विहार स्थित दीप चंद बंधु अस्पताल, सुबह 10:55 बजे डाबरी स्थित दादा देव अस्पताल से, सुबह 11:01 बजे फर्श बाजार के हेडगेवार अस्पताल से और 11:12 बजे जीटीबी अस्पताल से कॉल आई. अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद अस्पतालों के लिए टीमें रवाना की गई. लेकिन राहत वाली बात है कि जांच में कुछ नहीं मिला.

Share Now

\