दिल्ली: शराब कारोबारी दिवंगत पोंटी चड्ढा के बेटे मोंटी चड्ढा को मिली जमानत

सस्ते मकान का झांसा देकर करीब 100 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पोंटी चड्ढा के बेटे मनप्रीत उर्फ मोंटी को 13 जून को आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Aiport) से गिरफ्तार किया गया था.

मोंटी चड्ढा ( photo credit: PTI )

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के बेटे और वेव ग्रुप के CEO मनप्रीत सिंह चड्ढा ( Manpreet Singh Chadha) उर्फ मोंटी चड्ढा को 50 हजार रुपये के बांड पर जमानत दी है. इसमें अदालत की इजाजत के बिना देश के बाहर जाना भी शामिल है. सस्ते मकान का झांसा देकर करीब 100 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पोंटी चड्ढा के बेटे मनप्रीत उर्फ मोंटी को 13 जून को आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Aiport) से गिरफ्तार किया गया था.

मनप्रीत और वेव समूह के अन्य प्रमोटरों के खिलाफ एक अन्य प्रकरण में मामला दर्ज किया गया था. मनप्रीत उप्पल-चड्ढा हाई टेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं. 29 पीड़ितों ने अब तक कंपनी के खिलाफ पुलिस से संपर्क किया है. पीड़ितों का आरोप है कि कंपनी ने न तो उन्हें भूखंड आवंटित किया और न ही जिस धन का उन्होंने निवेश किया था उसे लौटाया.

गौरतलब हो कि मोंटी चड्ढा के पिता पॉन्‍टी चड्ढा शराब के बड़े कारोबारी थे. साल 2012 में पिता पॉन्‍टी चड्ढा और उनके चाचा हरदीप की आपसी गोलीबारी में हुई थी. जिसमें उनकी मौत हो गई थी. उसके बाद मॉन्‍टी चड्ढा के कंधों पर शराब के बड़े कारोबार को संभालने की जिम्‍मेदारी आई थी.

Share Now

\