COVID-19: दिल्ली में डरा रही कोरोना की रफ्तार, 1 मरीज दो और लोगों को कर रहा संक्रमित

दिल्ली में बढ़ता कोरोना संक्रमण अन्य राज्यों के लिए भी चिंता का सबब बन गया है. इस बीच चिंता और अधिक इसलिए बढ़ गई है क्यों कि राजधानी में R वैल्यू 2 से अधिक हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) की रफ्तार नहीं थम रही है. शुक्रवार को यहां फिर एक हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. जबकि दो मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में  पॉजिटिविटी रेट 4.64 फीसदी पर पहुंच गई है. दिल्ली में बढ़ता कोरोना संक्रमण अन्य राज्यों के लिए भी चिंता का सबब बन गया है. इस बीच चिंता और अधिक इसलिए बढ़ गई है क्यों कि राजधानी में R वैल्यू 2 से अधिक हो गई है.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Madras) मद्रास द्वारा किए गए एक रिसर्च के अनुसार दिल्ली में R वैल्यू इस सप्ताह 2.1 दर्ज किया गया. इसका अर्थ है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रत्येक व्यक्ति दो अन्य लोगों को संक्रमित कर रहा है.

आईआईटी-मद्रास के गणित विभाग और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कम्प्यूटेशनल मैथमेटिक्स एंड डेटा साइंस द्वारा किए गए इस रिसर्च की अध्यक्षता प्रोफेसर नीलेश एस उपाध्याय और प्रोफेसर एस सुंदर ने की थी. जानकारी के अनुसार इस सप्ताह दिल्ली की R वैल्यू  2.1 दर्ज की गई. रिसर्च में पाया गया कि वर्तमान में देश की R वैल्यू 1.3 है.

क्या है R वैल्यू

R वैल्‍यू उन लोगों की संख्‍या को बताती है जो कोविड पॉजिटिव व्‍यक्ति के संपर्क में आकर संक्रमित हो सकते हैं. यदि किसी राज्य में आर-वैल्यू 1 है, तो इसका मतलब है कि एक कोविड संक्रमित व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति में संक्रमण फैला सकता है. R वैल्यू का 2 से अधिक होने का अर्थ है कि एक संक्रमित व्यक्ति 2 से अधिक व्यक्तियों में संक्रमण फैला सकता है, जो बहुत चिंता का विषय है.

इन राज्यों में भी बढ़ रहा संक्रमण 

दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मिजोरम, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कोरोना की चौथी लहर की शुरुआत है.

Share Now

\