Puja Khedkar Case: महाराष्ट्र की पूर्व ट्रेनी आईएएस अधिकरी पूजा खेडकर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Delhi's Patiala House Court) से बड़ा झटका, फर्जी प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने से इनकार करते हुए उनकी याचिका ख़ारिज कर दी हैं. यानी फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए यूपीएससी की परीक्षा पास करने के आरोप में वे गिरफ्तार हो सकती है. पूजा खेडकर पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे पास करने को लेकर एफआईआर दर्ज हैं
वहीं इससे पहले 30 अगस्त यानि एक दिन पहले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने पूजा खेडकर की अंतरिम उम्मीदवारी रद्द कर दी. इसके साथ ही उन्हें भविष्य में होने वाली परीक्षाओं से भी प्रतिबंधित कर दिया गया. यह भी पढ़े: Puja Khedkar Case: फर्जी दस्तावेज मामले में ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC का एक्शन, नौकरी रद्द, सभी परीक्षाओं में बैठने पर भी लगा बैन
पूजा खेडकर की जमानत याचिका ख़ारिज:
Delhi's Patiala House Court dismisses anticipatory bail plea of Puja Khedkar, a trainee IAS officer. She is accused of using fraudulent means to pass the Union Public Service Commission (UPSC) examination.
— ANI (@ANI) August 1, 2024
फर्जी प्रमाण पत्र मामले में पूजा के खिलाफ हैं केस दर्ज:
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यह कार्रवाई तब की गई है जब जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि पूजा खेडकर ने परीक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी पहचान बदलकर अधिक अटेम्प्ट दिए थे. इस संबंध में उन्हें 18 जुलाई को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने और समय मांगा था, लेकिन निर्धारित समय सीमा के भीतर जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पूजा के खिला फयूपीएससी ने कार्रवाई की.
गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर की थी याचिका:
फर्जी प्रमाण पत्र मामले में यूपीएससी ने पूजा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए पूजा ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से में अंतरिम जमानत को लेकर याचिका दायर की. लेकिन दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से उन्हें निरशा हाथ लगी है. कोर्ट ने उनके जमानत देनेसे इनकार कर दिया