नई दिल्ली, 21 मई: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 3,009 नए मामले सामने आए हैं, जो 1 अप्रैल के बाद सबसे कम है, जब एक दिन में 2790 नए कोविड संक्रमण दर्ज किए गए थे. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में भी रोजान टेस्ट पॉजिटिविटी दर में कमी देखी गई है, जो शुक्रवार को 5 प्रतिशत (4.76 प्रतिशत) से नीचे चली गई. 4 अप्रैल के बाद यह पहली बार है कि राष्ट्रीय राजधानी की कोविड पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे आ गई है.
शुक्रवार को दिल्ली ने 252 कोविड से संबंधित मौतों की सूचना दी, जिसके बाद अब तक कुल 22,831 मौतें हुई हैं. शहर में अब तक हुई कुल रिकवरी की बात करें तो कुल 7,288 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक कुल 13,54, 445 लोग ठीक हो चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड की पॉजिटिविटी दर को 5 प्रतिशत से कम सुरक्षित क्षेत्र में घोषित किया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सोमवार से 18 से 44 साल के आयुवर्ग के लिए रोका गया वैक्सीनेशन
सक्रिय मामलों की संख्या अब घटकर 35,683 हो गई है, जो 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है. शहर में ठीक होने की दर 95.85 प्रतिशत है. दिल्ली में अब तक 14,12,959 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं और 2020 की शुरूआत में फैलने के बाद से 22,831 मौतें हुई हैं. राजधानी में इस साल फरवरी के बाद से देश में आई दूसरी कोविड लहर का सबसे बुरा दौर देखा गया है. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में इसमें कुछ राहत देखने को मिली है.