दिल्ली में रफ्तार का कहर: महिला ने BMW कार से मारी आइसक्रीम स्टॉल को टक्कर, हादसे के लिए अपने पालतू कुत्ते को ठहराया जिम्मेदार (Watch Video)
महिला ने BMW कार से मारी आइसक्रीम स्टॉल को टक्कर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बताना चाहते हैं कि एक 29 वर्षीया महिला ने साउथ दिल्ली में अपने बीएमडब्लू कार (BMW Car) से आइसक्रीम स्टाल को टक्कर मार दी. यह हादसा शुक्रवार रात का बताया जा रहा है. यह पूरी घटना ईस्ट ऑफ कैलाश (East of Kailash) स्थित सपना सिनेमा (Sapna Cinema) के पास हुई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं. आरोपी महिला ड्राइवर का नाम रोशनी अरोरा बताया जा रहा है जो फरीदाबाद की रहने वाली है. महिला को गिरफ्तारी के बाद जमानत मिल गई है.

बता दें कि इस पूरी घटना के लिए आरोपी महिला ने अपने पालतू कुत्ते को जिम्मेदार ठहराया है. महिला ने कहा कि वह कार के अंदर बैठ कर आइसक्रीम खा रही थी. इसी दौरान कुत्ता कूद गया जिससे गाड़ी का गियर बदल गया और गाड़ी आगे चली गई. इस हादसे में घायलों की पहचान मुकेश कुमार, सपना कुमारी, हर्षित कौर और आइसक्रीम बेचने वाले गुड्डू के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश: झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 प्रवासी मजदूरों की मौत, 12 से अधिक घायल

महिला ने BMW कार से मारी आइसक्रीम स्टॉल को टक्कर, 4 लोग घायल; देखें वीडियो-

ज्ञात हो कि मुकेश कुमार को पैर में चोट लगी है, जबकि सपना कुमारी को दाएं पैर के घुटने पर चोट लगी है. इसके साथ ही आइसक्रीम की रेहड़ी चलाने वाले गुड्डू को बाएं पैर के घुटने में चोट आई है. हर्षित नामक शख्स को बाएं टखने पर चोट लगी है. पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसे बाद में जमानत मिल गई.