नई दिल्ली, 4 जनवरी : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने मंगलवार को आठ जनवरी से वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. कार्यदिवसों के दौरान, मेट्रों और बसें पूरी बैठने की क्षमता के साथ कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए चलेंगी.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक के बाद कहा, "दिल्ली और देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि, यह एक राहत की बात है कि यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट दुनिया के समान ही रुझान दिखा रहा है. यह हल्के लक्षण दिखाता है और होम आइसोलेशन में इलाज योग्य हैं. लेकिन हमें अभी भी संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की जरूरत है ." डिप्टी सीएम ने कहा कि मेट्रो स्टेशनों और बस स्टॉप के बाहर लंबी कतारें वायरस के फैलने की संभावित जगह बन सकती हैं. यह भी पढ़ें : ‘सूर्य नमस्कार के कार्यक्रमों में शामिल न हों मुस्लिम बच्चे, सरकार ‘दिशानिर्देश’ वापस ले’
उन्होंने कहा, "महानगरों और बस स्टॉप के बाहर भीड़ आसानी से वायरस फैला सकती है. इससे बचने के लिए, सार्वजनिक परिवहन के दोनों साधन पूरी क्षमता से चलेंगे लेकिन कोविड -19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा." राजधानी में कोविड के कुल मामलों पर मीडिया को अपडेट करते हुए, सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली ने पिछले 8-10 दिनों में लगभग 11,000 पॉजिटिव मामले दर्ज किए हैं. इनमें से लगभग 350 मरीज अस्पताल में हैं, 124 को ऑक्सीजन की जरूरत है और सात को वेंटिलेटर पर हैं."