दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के बाद झमाझम बारिश शुरू, छाया अंधेरा
दिल्ली-NCR में बदला मौसम (Photo Credits-ANI Twitter)

Delhi Rain Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार को दोपहर बाद अंधेरा छा गया और इसके साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई. इसके साथ ही दिल्ली (Delhi) में बारिश का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश से पहले आंधी चली, जिसकी वजह से हवा की गति बहुत तेज रही. ज्ञात हो कि इस बारिश के बाद दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली गर्मी से जूझ रही है.

जानकारी के लिए बता दें कि देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से असम और बिहार जैसे राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं. लेकिन दिल्ली (Delhi) और उससे सटे इलाकों में बारिश नहीं हो रही थी और भीषण गर्मी का मौसम जारी था. सोमवार दोपहर बाद तेज हवा के साथ हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहनेवाले लोगों को चिपचिपी गर्मी से निजात मिलेगी. यह भी पढ़े-मौसम विभाग की भविष्यवाणी, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हो सकती हल्की बारिश

गौरतलब है कि इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में लोगों का बारिश का लंबा इंतजार सोमवार को खत्म हो सकता है. वही आईएमडी (IMD) ने दिन के अंत में हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी की थी. यह बारिश गुरुवार तक जारी रह सकती है.