Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का प्रकोप, विजिबिलिटी हुई कम तो प्रदूषण में हुआ इजाफा

राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में ठंड के बीच घने कोहरे का प्रकोप जारी है. दिल्ली में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. जिससे काफी दिक्कतें सभी को हो रही है. कोहरे के साथ ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानियों में इजाफा हुआ है.

दिल्ली में घना कोहरा (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 16 जनवरी 2021. राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर (Delhi-NCR) में ठंड के बीच घने कोहरे का प्रकोप जारी है. दिल्ली में सुबह (Delhi Weather Update) से ही घना कोहरा छाया हुआ है. जिससे काफी दिक्कतें सभी को हो रही है. कोहरे के साथ ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानियों में इजाफा हुआ है.

बता दें कि कोहरा और ठंड के कारण लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं. जिससे वे सुरक्षित रहें और किसी तरह की घटना उनके साथ न हो जाए. राजधानी की सड़कों पर गाड़ियों कि लाइट जलाने के बावजूद विजिबिलिटी बहुत ही कम दिख रही है. जबकि प्रदुषण का खतरा बढ़ गया है. घना कोहरा होने के कारण दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी चलाने में परेशानी का सामना लोग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें-Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में बारिश के साथ गिरे ओले, छाया घना कोहरा

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली के कई इलाकों से तस्वीरें सामने आयी हैं जहां विजिबिलिटी काफी कम देखी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले वीक न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री के बीच रह सकता है. इसके साथ ही दिल्ली की हवा में प्रदुषण का लेवल फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. जिससे प्रदुषण में इजाफा हुआ है.

Share Now

\