दिल्ली हिंसा: डोनाल्ड ट्रंप बोले- प्रधानमंत्री मोदी से नहीं की चर्चा, धार्मिक स्वतंत्रता पर दिया जोर
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दिल्ली में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हो रही हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को ट्रंप ने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा के बारे में उन्होंने सुना है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस मामले पर पीएम मोदी (PM Modi) से किसी भी प्रकार की चर्चा से इनकार किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली हिंसा और सीएए पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत हमलों के बारे में सुना है लेकिन मैंने इसकी चर्चा प्रधानमंत्री मोदी के साथ नहीं की है. यह भारत पर निर्भर है. मुझे उम्मीद है कि वे अपने लोगों के लिए सही निर्णय लेंगे. Donald Trump India Visit: ट्रंप को देश लाकर मोदी ने दिखाई भारत की ताकत, पाकिस्तान के लिए भी सबक

ट्रंप ने आगे कहा कि हमने धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में बात की और पीएम मोदी भी धार्मिक स्वतंत्रता के पक्ष में थे. पीएम मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता मिले. उन्होंने इस पर वास्तव में कड़ी मेहनत भी की है.

यहां देखें वीडियो-

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरी-पूर्वी जिले में रविवार-सोमवार से ही बेकाबू हुए जा रहे हालात के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर दस हो गई है. हिंसा के लिहाज से संवेदनशील तीन जिलों में हाई-अलर्ट जारी किया गया है. सभी तनावग्रस्त इलाकों में पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फ़ोर्स को तैनात किया गया है. साथ ही धारा 144 भी लगाई गई है.