दिल्ली में दंगाईयों को देखते ही गोली मारने के आदेश, मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हुई
रैपिड एक्शन फोर्स (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध और समर्थन के नाम पर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा बादस्तूर जारी है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद हालात अभी भी नियंत्रण के बाहर है. सीएए के विरोधी और समर्थक समूहों के बीच लगातार तीसरे दिन भी खूनी झड़प हो रही है. इसके चलते अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 200 के करीब लोग जख्मी बताए जा रहे है. दो आईपीएस अधिकारियों समेत 40 से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हुए है. इस बीच स्थिति सामान्य करने के लिए प्रशासन ने बड़ा आदेश दिया है और दंगाईयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया है कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में 'शूट एट साइट' का निर्देश दिया गया है. यानि की उपद्रियों को देखते ही गोली मारने के लिए कहा गया है. इस बीच सीएए के खिलाफ जाफराबाद में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुलिस ने हटा दिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन वाला इलाका खाली कर दिया है. इसके साथ ही मौजपुर चौक भी खाली हो गया है. जिसके बाद अब छियासठ फुटा रोड पर अब कोई प्रदर्शन और गतिविधि नहीं हो रही है. दिल्ली के चांद बाग में फिर भड़की हिंसा, CRPF और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

पुलिस ने जाफराबाद में प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया-

उधर, दिल्ली हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को अपना त्रिवेंद्रम का दौरा रद्द कर दिया है. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हालात को पूरी तरह से काबू में करने के लिए शाह ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. जिसमें कुछ घंटे पहले बनाए गए दिल्ली स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) एसएन श्रीवास्तव भी शामिल हुए.

3 घंटे तक चली बैठक-

उल्लेखनीय है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा की घटनाओं के कारण मंगलवार को सात और लोगों की मौत हो गई. इस तरह कथित सांप्रदायिक झड़पों में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो चुकी है. तनावग्रस्त इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. बुधवार को भी हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल को बंद रखने के आदेश दिए गए है. जबकि स्कूलों ने सभी आंतरिक परीक्षाएं टाल दी है.