दिल्ली हिंसा: उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस और भीड़ आमने-सामने, फायरिंग, आगजनी, पथराव जारी
दिल्ली हिंसा की तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले (North East Delhi) के कई इलाकों में हालात बेकाबू हो गए हैं. मौजपुर और सीमापुरी  इलाके (गाजियाबाद बार्डर पर दिल्ली की सीमा में स्थित गगन सिनेमा के पास) पुलिस और भीड़ आमने-सामने है. दोनो एक दूसरे पर मौका मिलते ही फायरिंग कर रहे हैं.  गोलियां आमने-सामने चल रही हैं। इन इलाकों में 15 कंपनी अर्धसैनिक बल और 18 कंपनी दिल्ली पुलिस का रिजर्व पुलिस फोर्स तथा पांच जिलों का पुलिस फोर्स तैनात है, इसके बावजूद हिंसा थम नहीं रही है.

बेकाबू हुए हालातों को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने उत्तर पूर्वी जिले में अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बल भेज दिया है. उत्तर पूर्वी जिले के बाबरपुर इलाके में भीड़ से मोर्चा ले रहे डीसीपी स्तर के एक अधिकारी ने दोपहर बाद करीब तीन बजे आईएएनएस से कहा, "भीड़ लगातार मौके की तलाश में है. भीड़ कई समूहों में पुलिस और खुद आमने-सामने हो रही है। लोग अचानक आकर एक दूसरे पर गुरिल्ला-युद्ध वाले स्टाइल में हमला कर के भाग जा रहे हैं.भीड़ में शामिल असामाजिक तत्व पहले फायरिंग कर रहे हैं. उसके बाद मौका मिलते ही गोलियां चलाने लगती है. यह भी पढ़े: दिल्ली हिंसा को रोकने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने बनाया प्लान, पीस कमिटी को फिर किया जाएगा एक्टिव

इस अधिकारी ने आगे कहा, "उम्मीद थी कि सोमवार की रात के बाद से हालात धीरे-धीरे काबू हो जाएंगे.  हुआ एकदम विपरीत. दिन निकलते ही भीड़ ने यहां-वहां इकट्ठा होना शुरू कर दिया.  दोपहर बाद तक चौहान बांगर, बाबरपुर, मौजपुर, गगन सिनेमा (सीमापुरी और गाजियाबाद बार्डर) पर इकट्ठी भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया.कई लोग भगदड़ में घायल हुए हैं। घायल होने वालों की संख्या फिलहाल पता लगा पाना नामुमकिन है. घायलों को पास ही स्थित स्वामी दयानंद और गुरुतेग बहादुर अस्पताल में दाखिल कराया जा रहा है.

हालात काबू करने में जुटे और उत्तर पूर्वी दिल्ली के प्रभावित इलाके में मौजूद विशेष पुलिस आयुक्त स्तर के एक अधिकारी ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, "हालात गंभीर हैं। हम लोग हर संभव हालात सामान्य कराने की कोशिश में हैं। सफलता मगर अभी तक नहीं मिली है। दिल्ली के 15 में से 7 जिलों के पुलिस फोर्स (पूर्वी, शाहदरा, बाहरी, मध्य, उत्तरी, दक्षिण-पूर्वी और रोहिणी) भी उत्तर पूर्वी (प्रभावित जिला) जिले में बुलाकर तैनात कर दिया गया है.

मौजपुर इलाके में तैनात एक सहायक पुलिस आयुक्त के मुताबिक, "भीड़ लगातार हमारे उपर पथराव कर रही है.  हमलोग दिल्ली फायर सर्विस की मदद से पानी की तेज बौछारों से भीड़ को तितर बितर करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद भी भीड़ काबू नहीं आ रही है. भीड़ में शामिल ज्यादातर लोगों के हाथों में ईंट पत्थर और देसी तमंचे-पिस्तौल इत्यादि मौजूद हैं.हम किसी को नुकसान पहुंचाने की नियत से गोली नहीं चला रहे हैं। हम या तो भीड़ को तितर बितर करने को गोली चला रह हैं या फिर खुद के बचाव में.

जानकारी के मुताबिक, मौजपुर विजय पार्क इलाके में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पर भी भीड़ ने अब से कुछ देर पहले हमला बोल दिया। हमले में अस्पताल को काफी नुकसान हुआ है। हमला होते ही अस्पताल में भगदड़ मच गई. अस्पताल में दाखिल हालांकि अधिकांश मरीज और तीमारदार पहले ही यहां से जा चुके थे. जो बचे थे वे इस हमले के होते ही जान बचाकर भाग गए। यह हमला भी पुलिस की मौजूदगी में हुआ. हमलावर भीड़ को जब तक पुलिस खदेड़ पाती, तब तक भीड़ अपना मकसद पूरा करके भाग गई. इसी इलाके में कई दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ है.

ऐसा नहीं है कि सुरक्षा बलों की कमी है. सुरक्षा बल बहुतायत में इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं.इसके बाद भी जैसे ही सुरक्षा बल इलाके से निकल आगे जाते हैं पीछे से भीड़ पथराव गोलियां चलाकर भाग जाती है. उधर दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में बिगड़े हुए हालातों के मद्देनजर अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया है.  दिल्ली सरकार की ओर से अस्पतालों में मौजूद ऐंबुलेंसों को एकदम मौके पर पहुंचने के लिए तैयार रहने को कहा है.