दिल्ली हिंसा: पुलिस के सामने फायरिंग करने वाले युवक की पहचान, गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी
दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस के सामने फायरिंग करने वाले युवक की पहचान हो गई है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शन के दौरान सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दो गुटों के बीच हुए हिंसा के बाद कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गई. ताकि हालात बिगड़ने ना पाए. वहीं इस विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के जाफराबाद इलाके में पुलिस के सामने फायरिंग करने वाले युवक जो घटना के बाद से फरार हो गया था. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. युवक का नाम शाहरुख (Shahrukh) बताया जा रहा है. जिसने घटना के समय लाल रंग की टी शर्ट पहन रखी थी. आरोपी के गिरफ्तार करने को लेकर दिल्ली पुलिस तलाश में जुटी हैं.
सोमवार को जब दिल्ली के जाफराबाद में सीएए को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हुई. इन्हीं प्रदर्शनकारियों में शाहरुख नाम के एक युवक पुलिस के सामने हवा में फायरिंग करते हुए पुलिस के पास जा पहुंचा. हालांकि इस बीच पुलिस वाले ने उसकी गोली से ना डरते हुए फायरिंग नहीं करने को लेकर कहता रहा. लेकिन युवक ने पुलिस वाले की एक भी नहीं मानी दूसरे गुट के लोगों को भगाने के लिए हवा में फायरिंग करते हुए पुलिस वाले के पास जा पहुंचा. जिसके बाद वह पुलिस के पास से भाग जाता है. इस बीच आरोपी युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसकी पहचान कर ली गई है. पुलिस का आरोपी को लेकर दावा कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह भी पढ़े: CAA: दिल्ली में फिर भड़की हिंसा, पुलिस हेड कॉन्स्टेबल की मौत, सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री और LG से लगाई गुहार- हालात तनावपूर्ण
देंखे वीडियो
फायरिंग करने वाले युवक की हुई पहचान:
गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक:
दिल्ली हिंसा के बाद हालात ना बिगड़े हिंसा पर काबू पाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह सोमवार शाम एक उच्चस्तरीय आपात बैठक बुलाई. जिसमें केंद्रीय गृह सचिव ए.के. भल्ला समेत कई अधिकारी शामिल हुए. जिन्हें हालात पर कड़ी नजर रखने को कहा है.
बता दें कि नार्थ इस्ट दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में सीएए को लेकर हिंसा हुई. इस हिंसा में एक पुलिस वाले समेत अब तक 4 लोगों की जाने गई है. वहीं करीब 50 सेज्यादा ज्यादा लोग घायक हुए हैं. जिसमें पुलिस वाले भी शामिल हैं. इस बीच दिल्ली हिंसा के तनाव को देखते हुए नार्थ ईस्ट दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से बंद करने की घोषण की है.