उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (AAP) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) के भाई शाह आलम (Shah Alam) को पुलिस ने पकड़ लिया है. शाह आलम को पुलिस ने सोमवार दोपहर में हिरासत में लिया. उस पर चांदबाग हिंसा में शामिल होने का आरोप है. पुलिस उससे हिंसा से जुड़े कई मामलों में पूछताछ कर रही है. अंकित शर्मा मर्डर केस में भी उससे पूछताछ की जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार चांद बाग स्थित ताहिर हुसैन के घर में शाह आलम भी उस वक्त मौजूद थे जब उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे. पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी. इससे पहले ताहिर हुसैन को पुलिस ने राउस एवेन्यू कोर्ट से गिरफ्तार किया था.
AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को उत्तर पूर्वी दिल्ली की हाल की हिंसा के दौरान आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की कथित रूप से हत्या करने के मामले में बीते शुक्रवार सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में इलाके में हिंसा भड़की थी. चांदबाद भी मुस्तफाबाद इलाके में पड़ता है. दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि हिंसा के दौरान बिल्डिंग और आस पास के इलाकों में मौजूद रहे. यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: केजरीवाल सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, मनीष सिसोदिया ने बताया-पीड़ितों को किस आधार पर दिए जाएंगे रुपये.
शाह आलम को पुलिस ने हिरासत में लिया-
Delhi Police Crime Branch has detained Shah Alam, brother of the suspended AAP Councilor Tahir Hussain (accused in Intelligence Bureau Officer Ankit Sharma murder case). pic.twitter.com/06lGf22eBR
— ANI (@ANI) March 9, 2020
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्टल और कई कारतूस जब्त किए. साथ ही ताहिर का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया. उल्लेखनीय है कि ताहिर हुसैन के खिलाफ मुख्य मामला आईबी अफसर अंकित शर्मा (IB officer Ankit Sharma) हत्याकांड का है. मामले में जांच जारी है.
दिल्ली में हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन के घर से पेट्रोल बम और पत्थर फेंकने की बात भी सामने आई थी. पुलिस ने जांच में ताहिर हुसैन के घर से कई आपत्तिजनक सामग्रियों को भी बरामद किया था. गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा में अब तक 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा में 400 से अधिक घायल हुए थे. दिल्ली पुलिस ने बीते शनिवार को बताया कि दिल्ली हिंसा के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत 48 सहित कुल 731 मामले दर्ज किए गए हैं. हिंसा मामलों के सिलसिले में अब तक 1,983 लोगों को हिरासत में लिया है या गिरफ्तार किया है.