दिल्ली हिंसा: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, आगजनी में घर गंवाने वालों को कल से देगी 25 हजार कैश
मनीष सिसोदिया व अरविंद केजरीवाल (Photo Credits IANS)

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में कई दिनों की हिंसा के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. हिंसाग्रस्त इलाकों में हालात तेजी से सुधारने के लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे है. शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए घोषणा की कि जिन लोगों के घर उपद्रियों ने जला दिए उन्हें तुरंत 25 हजार रुपए बतौर सहायता राशि दी जाएगी.

अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि राज्य सरकार दंगा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही है. इसके तहत कल दोपहर से दंगा पीड़ितों को 25-25 हजार रुपये कैश दिए जाएंगे. जबकि उनके बाकी नुकसान की भरपाई दो से तीन दिन में निरीक्षण करके के बाद की जाएगी. दिल्ली हिंसा: पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या और हिंसा फैलाने का केस दर्ज, AAP ने पार्टी से किया सस्पेंड

साथ ही केजरीवाल ने आगे बताया कि दंगा पीड़ितों की मदद के लिए बड़े स्तर पर खाना पहुंचाया जा रहा है. जिन लोगों के घर पूरी तरह से जल गए हैं, उनके रहने के लिए 9 रैन बसेरो और स्थानीय सामुदायिक केंद्र में टिकने की व्यवस्था भी की गई है. जरूरत पड़ने पर पीड़ितों के लिए अस्थायी टेंट की भी व्यवस्था की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने गुरुवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. दौरे के बाद दिल्ली की सरकार ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा देने के घोषणा की.

राज्य सरकार ने दंगों से प्रभावित हुए छात्रों को निशुल्क किताबें तथा स्कूली परिधान मुहैया कराने का ऐलान किया. जबकि घायलों का प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज करवाया जाएगा. इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 20 हजार रुपये, अनाथ हुए बच्चों को तीन लाख रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है.