नई दिल्ली, 22 अगस्त. राजधानी दिल्ली (Delhi) में पुलिस ने आईएसआईएस संचालक (ISIS) के आतंकी को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट (UP Police on High Alert) पर है. दरअसल गिरफ्तार किये आतंकी का ताल्लुक यूपी से ही है. इसके साथ ही कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही उत्तर प्रदेश एटीएस, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) स्पेशल सेल के संपर्क में है.
बता दें कि एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किये गए आतंकी का नाम मोहम्मद युसूफ बताया जा रहा है. वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है. एटीएस टीम राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. पूछताछ में आईएसआईएस के आतंकी ने बताया कि उसने राजधानी दिल्ली के कई इलाकों की रेकी की है. नोएडा में भी रेड एलर्ट के तहत संदिग्ध वाहनों की चेंकिग की जा रही हैं. यह भी पढ़ें-ISIS Operative Arrested In Delhi: दिल्ली के धौला कुआं में एनकाउंटर के बाद आईएसआईएस का एक आतंकी गिरफ्तार, मौके पर NSG कमांडो तैनात
ANI का ट्वीट-
The arrested ISIS operative was also in communication with Islamic State in Khorasan Province (ISKP) operatives on cyberspace: Sources https://t.co/9As6QU90oY
— ANI (@ANI) August 22, 2020
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति एक हाई लेवल ISIS ऑपरेटिव है, उसके कब्जे से 30 बोर की पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उस पर अन्य धाराओं के साथ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.