दिल्ली पुलिस ने पुल प्रह्लादपुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को किया ढेर
मुठभेड़ के दौरान की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

दिल्ली:- राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग अक्सर उठती रहती है. क्योंकि पिछले कुछ सालों में दिल्ली के अपराधिक घटनाओं में तेजी देखी गई है. इसका अंदाजा नैशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी की गई सूची से पता चलता है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ आज सुबह 5 बजे पुल प्रह्लादपुर में हुई मुठभेड़ में दो अपराधी राजा कुरैशी ( Raja Qureshi ) और रमेश बहादुर मारे ( Ramesh Bahadur) गए. ये दोनों अपराध के कई मामलों में वांटेड थे, अभी हाल ही में करावल नगर ( Karawal Nagar) में हुई हत्या मामले में भी ये दोनों वांटेड थे.

मुठभेड़ में मारे गए दोनो अपराधी राजा कुरैशी और रमेश बहादुर पर संगीन गुनाहों का मामला दर्ज है. जिनकी तलास पुलिस को लंबे समय से थी. पुलिस के मुताबिक दोनों अपराधियों ने कुछ दिनों पहले अपने एक दोस्त की हत्या कर दी थी. जिसके बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी. रिपोर्ट के मुताबिक करावल नगर इलाके में दिल्ली पुलिस की टीम पर गोलियां चलाकर जानलेवा हमला किया था.

गौरतलब हो कि इससे पहले दिल्ली के वजीराबाद इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद तीन संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया था. वहीं रोहिणी जिला पुलिस ने बेगमपुर इलाके से एक खूंखार बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश का नाम मेहताब (21) है. यह बदमाश बबाना की जेजे कालोनी का रहने वाला है. मेहताब की गिरफ्तारी से करीब 16 सनसनीखेज वारदातों का खुलासा भी हुआ था.