Delhi Suicide: दिल्ली की चांदनी चौक इलाके में सगे दो भाइयों ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा आर्थिक तंगी से परेशान होकर दे रहा हूं जान

देश की राजधानी दिल्ली से एक परेशान कर देने वाली खबर है. यहां दो सागे भाईयों ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है. खबरों के अनुसार दोनों भाई दिल्ली के दिल्ली के बाजार सीताराम इलाके के रहने वाले हैं. दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वहीं फंसी लगाये जाने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस पीड़ितों के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.

मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक परेशान कर देने वाली खबर है. यहां दो सागे भाईयों ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है. खबरों के अनुसार दोनों भाई दिल्ली के दिल्ली के बाजार सीताराम इलाके के रहने वाले हैं. दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वहीं फंसी लगाये जाने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस पीड़ितों के पास से सुसाइड नोट (Suicide Note) भी बरामद किया गया है.

पुलिस के अनुसार दोनों भाइयो में  बड़े भाई का नाम अंकित और छोटे भाई का नाम अर्पित है. दोनों भाई मिलकर दिल्ली के चांदनी चौक इलाके (Chandni Chowk Area) में ज्वेलरी की दुकान चलाते थे, मृतक के पास से पुलिस बरामद सुसाइड नोट में उन्होंने इस घटना के पीछे किसी को को जिम्मेदार नहीं ठहराया है, बल्कि केवल आर्थिक परेशानी की बात लिखी है. यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश: गुना में दलित किसान पति-पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश, वीडियो वायरल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर और SP को तत्काल प्रभाव से हटाने के दिए निर्देश

दोनों भाइयों में बड़ा भाई अंकित शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं. जबकि छोटे भाई अर्पित की अब तक शादी नहीं हुई थी. वहीं घटना के बाद पुलिस दोनों के शव को पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच आगे की जाएगी.

Share Now

\