Delhi Traffic Update: दिल्ली में आज PM मोदी का रोड शो, बंद रहेंगे कई रास्ते, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, यहां पढ़े डिटेल्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानी सोमवार को देश की राजधानी में दिल्ली में रोड शो होने जा रहे हैं. पीएम मोदी के रोड से पहले दिल्ली पुलिस ने रविवार को कई मार्गो पर डायवर्जन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की.

पीएम मोदी (Photo Credits PTI)

Delhi Traffic Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज यानी सोमवार को देश की राजधानी में दिल्ली में रोड शो होने जा रहे हैं. पीएम मोदी के रोड से पहले दिल्ली पुलिस ने रविवार को कई मार्गो पर डायवर्जन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. एडवाइजरी में कहा गया है, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 16 जनवरी को अपराह्न् 3 बजे से आर/ए पटेल चौक से संसद मार्ग/जय सिंह रोड जंक्शन तक संसद मार्ग पर जन भागीदारी के साथ एक रोड शो आयोजित कर रही है.भारत के प्रधानमंत्री अपनी उपस्थिति के साथ इस रोड शो की शोभा बढ़ाएंगे. रोड शो मार्ग के आसपास सुचारु यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है.

16 जनवरी को लुटियंस दिल्ली की कुछ सड़कें दोपहर 2.30 बजे से बंद कर दी जाएंगी. शाम सात बजे तक यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है. "अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जीपीओ दोनों कैरिजवे), जय सिंह रोड, संसद मार्ग टॉल्स्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (आर/ए रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब दोपहर 2.30 बजे से शाम 7 बजे तक लेन, सड़कें बंद रहेंगी. यह भी पढ़े: Delhi Traffic Advisory: स्वामी श्रद्धानंद शहीदी दिवस जुलूस को लेकर दिल्ली में ट्रफिक एडवाइजरी जारी, यहां जाने Divergent Point और Restrictions

रोड शो के दौरान बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंभा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग (आर/से) सुनहरी मस्जिद से आर/ए रेल भवन, रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाई ओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग प्रभावित रहेंगे (यातायात की भारी मात्रा के कारण).

यह भी कहा गया है, "गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर मार्ग, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ/टॉलस्टॉय रोड जंक्शन, टॉल्स्टॉय रोड केजी मार्ग के आसपास से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि लोगों को इन सड़कों और उस क्षेत्र से बचने की सलाह दी जाती है, जहां रोड शो निकाला जाएगा.

सलाह दी गई है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और आईजीआई हवाईअड्डा जाने वाले यात्रियों को मार्ग में संभावित देरी को समायोजित करने के लिए पर्याप्त समय के साथ प्रस्थान करना चाहिए.

Share Now

\