दिल्ली में सुबह कड़ाके की ठंड, वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह ठंड रही. इसके साथ वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई.....

दिल्ली की वायु गुणवत्ता और गिरी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह ठंड रही. इसके साथ वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.6 डिग्री सेल्सयस दर्ज किया गया. सुबह नौ बजे औसत पीएम2.5 का स्तर 191 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा जबकि पीएम10 का स्तर 346 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा. सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि दृश्यता 1,000 मीटर रही.

यह भी पढ़ें: राजधानी में प्रदूषण स्तर अब भी खतरनाक, दिल्ली में 11 नवबंर तक ट्रकों की एंट्री पर बैन

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "आज दिनभर आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्की धुंध रही." दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, एक दिन पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Share Now

\