Terror Module Case: मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से एक संदिग्ध हिरासत में, महाराष्ट्र ATS और क्राइम ब्रांच ने दबोचा
महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की अपराध शाखा (Crime Branch) की संयुक्त टीम ने इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा भंडाफोड़ किए गए आतंकी मॉड्यूल (Terror Module) के सिलसिले में शहर के जोगेश्वरी (Jogeshwari) इलाके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
मुंबई: महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की अपराध शाखा (Crime Branch) की संयुक्त टीम ने इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा भंडाफोड़ किए गए आतंकी मॉड्यूल (Terror Module) के सिलसिले में शहर के जोगेश्वरी (Jogeshwari) इलाके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. फिलहाल महाराष्ट्र एटीएस ने पकडे गए आरोपी जाकिर (Zakir) को लेकर कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी है. दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए संदिग्ध आतंकी के 'डी कंपनी' के साथ संबंध थे: महाराष्ट्र एटीएस
महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गुरुवार को उन छह संदिग्धों से संयुक्त रूप से पूछताछ किया था, जो आगामी त्योहारी सीजन में हमले की योजना बना रहे थे. महाराष्ट्र एटीएस की टीम राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के बाद से ही दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के अधिकारियों के संपर्क में थी. एक दिन पहले ही इस मामले में संदिग्धों से पूछताछ कर महाराष्ट्र एटीएस की टीम राज्य लौट आई है.
पकड़े गए संदिग्धों में से ओसामा को पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया था और जान मोहम्मद के बारे में डी कंपनी के संचालक होने का संदेह है. उसे कोटा में गिरफ्तार किया गया था जब वह दिल्ली जा रहा था. महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख विनीत अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि आतंकी संदिग्ध जान मोहम्मद मुंबई के धारावी का रहने वाला है.
पुलिस ओसामा के पिता हुमैद-उर-रहमान की भी तलाश कर रही है, जिस पर आतंकी मॉड्यूल का मास्टरमाइंड होने का संदेह है. आरोप है कि हुमैद ने ओसामा और यूपी के इलाहाबाद निवासी जीशान कमर को पाकिस्तान में ट्रेनिंग के लिए ओमान के मस्कट भेजा था.
एक बार जब वह मस्कट पहुंचा, तो पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) उन्हें विस्फोटक और बम बनाने में प्रशिक्षित करने के लिए समुद्री मार्गों से ग्वादर बंदरगाह ले गया. ओसामा और जीशान कमर को सिंध प्रांत के थट्टा में एक फार्महाउस में बम और आईईडी बनाने और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की मदद से आगजनी करने का प्रशिक्षण दिया गया था. फार्महाउस में तीन पाकिस्तानी नागरिक थे. इनमें से दो, जब्बार और हमजा ने उन्हें प्रशिक्षण दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनों पाकिस्तानी सेना से थे क्योंकि उन्होंने सैन्य वर्दी पहनी थी. प्रशिक्षण लगभग 15 दिनों तक चला और उसके बाद, उन्हें उसी मार्ग से मस्कट वापस ले जाया गया.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मंगलवार को पाकिस्तान स्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और पाकिस्तान में प्रशिक्षित दो लोगों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया. महाराष्ट्र के रहने वाले समीर नाम के पहले व्यक्ति को कोटा से उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह एक ट्रेन में यात्रा कर रहा था, जबकि दो अन्य को राष्ट्रीय राजधानी में पकड़ा गया था. स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (यूपी-एटीएस) के साथ मिलकर राज्य में छापे मारे और तीन और लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आतंकियों के पास से पुलिस ने करीब 1.5 किलो आरडीएक्स भी बरामद किया था. सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है. (एजेंसी इनपुट के साथ)