नई दिल्ली, 13 अप्रैल: दिल्ली के विकास नगर इलाके में गुरुवार को एक कूड़ा बीनने वाले की जेसीबी से कुचलकर मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मृतक की पहचान पटना निवासी 45 वर्षीय पप्पू सिंह के रूप में हुई है. जेसीबी चालक ने पप्पू के शव को प्लास्टिक की थैली में डालने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. यह भी पढ़ें: UP: कंपनी के मालिक ने चोरी के संदेह में मैनेजर को प्रताड़ित किया, मौत
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 9:06 बजे रणहौला थाने में फोन आया कि आशीष फार्म, वर्मा रोड के सामने एक व्यक्ति को जेसीबी से कुचल कर मार डाला गया है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पप्पू का शव बरामद किया. बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने कहा कि पप्पू का सिर कुचला हुआ था और आधा शरीर प्लास्टिक की थैली के अंदर था. साथ ही घटनास्थल पर एक जेसीबी भी मिली.
आगे की जांच में पता चला कि जेसीबी चालक की पहचान द्वारका के महावीर एन्क्लेव निवासी सन्नी कुमार के रूप में हुई है, जो अपने मालिक के निर्देश पर मैदान की सफाई करने आया था. डीसीपी ने कहा कि पीड़ित का सिर जेसीबी के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा कर सबूत जुटाए, जबकि पप्पू के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल भेज दिया गया. अधिकारी ने कहा, जेसीबी के चालक को पप्पू के शव को प्लास्टिक की थैली में डालने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था, जिसे लोगों ने पकड़ लिया और बाद में उसकी पिटाई कर दी. उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.