नई दिल्ली: हमारे समाज में देवर और भाभी का रिश्ता न केवल एक मां-बेटे जैसा होता है बल्कि यह एक अच्छे दोस्त के तौर पर भी पहचाना जाना जाता है. लेकिन आज हमारे बीच ऐसी कई घटनाएं हो रहीं है जो इस पवित्र रिश्ते को कलंकित कर रही है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली (Delhi) के बुराड़ी (Burari) इलाके से सामने आया है. अनलॉक होने के बाद दिल्ली में बढ़ा क्राइम रेट, महिलाओं के खिलाफ अपराध और रेप के मामलों में 20 प्रतिशत तक वृद्धि
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक महिला की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने देवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, पीड़िता एक सहायक प्रोफेसर की पत्नी थी. जबकि आरोपी मृतका के पति का ममेरे भाई है. वह ड्राइवर का काम करता था और पहले दंपति के साथ उनके घर पर ही परिवार समेत रहता था.
Delhi | An FIR u/s 302 IPC has been registered at PS Burari against a man who confessed to strangulating & electrocuting his sister-in-law, who earlier evicted him out of their house. The accused has been arrested; further investigation is underway.
— ANI (@ANI) November 9, 2021
बताया जा रहा है कि मृतका की लगभग छह से आठ महीने पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत शख्स से शादी हुई थी. लेकिन कीच समय बाद शादी के बाद मृतका ने आरोपी को उसके परिवार समेत घर से बाहर निकाल दिया था. इसी बात से नाराज आरोपी ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने भी पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने रिश्ते में लगने वाली भाभी की हत्या इसलिए की थी क्योंकि उसने उसे घर से निकाल दिया था. जबकि मृतक महिला के परिवार का आरोप है कि आरोपी की पत्नी के मृतका के पति से अवैध संबंध थे. यह मामला कुछ महीने पहले पुलिस के सामने भी पहुंचा था.
मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़िता की गला दबाकर हत्या की गई है और उसे करंट से भी मारने की कोशिश की गई. पुलिस ने बताया कि सोमवार को पीड़िता का पति जब घर पर नहीं था, तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.